Mobile phone under 12000 6GB Ram: भारतीय मोबाइल बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेंज बहुत बड़ी है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में। इन स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन में रैम की अहमियत हम सभी समझते हैं क्योंकि जितनी अधिक रैम होगी, उसका प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा।

आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सीरीज में पोको एम 3, रेडमी 9 पावर, इनफिनिक्स हॉट 10 और माइक्रोमैक्स इन 1 के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन के बारे में जानने के लिये यहां क्लिक करें।

पोको एम 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

पोको एम3 की फ्लिपकार्ट पर कीमत 11,999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। पोको एम 2 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

इनफिनिक्स हॉट 10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स हॉट 10 का डिजाइन लेटेस्ट है और इसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस पोन में 6.78 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर 10999 रुपये में उपलब्ध है। इनफिनिक्स हॉट 10 के स्पेसिफिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

रेडमी 9 पावर की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी 9 पावर को फ्लिपकार्ट पर से 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। रेडमी 9 पावर के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

माइक्रोमैक्स इन 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स का यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। माइक्रोमैक्स इन 1 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।