स्मार्टफोन आज बहुत सारे लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन आने का बाद सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ जो फोटोग्राफी के शौकीन हैं। अब आम लोग भी आसानी से अपने यादगार पलों को कैमरे में कैद कर सहेज पाते हैं। अधिकतर लोगों की चाहत एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की होती है जिसमें बढ़िया कैमरा मिले। हम आपको आज बता रहे हैं 64MP कैमरे और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में, जिन्हें आप अभी फेस्टिव सीजन सेल में अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म से सस्ते में ले सकते हैं। जानें Tecno, Redmi, Vivo और Poco स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी…
Tecno Camon 19 Pro Mondrian: 17,999 रुपये
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम का विकल्प मिलता है। टेक्नो के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 10 Pro: 15,999 रुपये
रेडमी नोट 10 प्रो एक किफायती फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5020mAh की बैटरी मिलती है।
vivo V21 5G: 27,490 रुपये
वीवो V21 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं।
Poco M4 Pro: 14,589 रुपये
Poco M4 Pro स्मार्टफोन में 6GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 64MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी, 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। पोको के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है।