5G Network लॉन्च के साथ ही देश में 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की मांग भी बढ़ी है। Realme, Redmi, iQOO जैसी कंपनियां लगातार देश में किफायती दाम में 5G फोन पेश कर रही है। हम आपको बता रहे हैं 15000 रुपये से कम में आने वाले उन 5G Smartphones के बारे में जो पावरफुल फीचर्स ऑफर करते हैं।

देखें 15000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-5 ब्रैंडेड 5G स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

Realme 9i 5G

रियलमी 9i 5G एक किफायती फोन है जो 14,499 रुपये में मिलता है। फोन में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। Realme 9i 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 11 Prime 5G

रेडमी 11 प्राइम 5जी स्मार्टफोन का दाम 14999 रुपये है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है जो 7nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। डिवाइस में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है।

Redmi Note 11T 5G में रियर पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर भी है।

Poco M4 5G

पोको एम4 5जी स्मार्टफोन 15,199 रुपये में आता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम 5G सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। पोको के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पोको के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलते हैं। आगे की तरफ पोको एम4 5जी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

iQOO Z6 Lite 5G

आईक्यू ज़ेड6 लाइट 5जी की कीमत 13,999 रुपये है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 Mobile प्लैटफॉर्म दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल आई ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Moto G51 5G

मोटोरोला मोटो जी51 5जी स्मार्टफोन की कीमत 14,949 रुपये है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मोटो जी51 5जी स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस है। फोन में आगे की तरफ स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।