Best Budget 5G Smartphones under 100000 Rs: भारत में 10000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बड़ी मांग रहती है। और यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां लगातार इस प्राइस सेगमेंट में अपने फोन्स लॉन्च करती रहती हैं। सबसे खास बात है कि अब इस 10000 रुपये से कम कीमत में भी ग्राहकों को लंबी बैटरी लाइफ, दमदार परफॉर्मंस, बड़ी डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। पोको, रेडमी, लावा, इनफिनिक्स और सैमसंग जैसे ब्रैंड्स वैल्यू-फोकस्ड हार्डवेयर के साथ इन फोन्स को आकर्षक कीमत पर पेश कर रहे हैं।

अगर आप भी 10000 से कम में 5G फोन्स खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई सारे ऑप्शन हैं। आज हम आपको बता रहे हैं Samsung Galaxy M06 5G, Poco M7 5G, Redmi A4 5G और Lava Bold N1 5G जैसे टॉप-4 स्मार्टफोन्स के बारे में। खास बात है कि ये सभी 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इनकी कीमत 10000 रुपये से कम है। जानें इन सभई स्मार्टफोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Sanchar Saathi App: जबरदस्त विरोध के बाद सरकार का यू-टर्न! फोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने का आदेश वापस, स्मार्टफोन कंपनियों को बड़ी राहत

10000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Poco M7 5G
पोको एम7 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच एचडी+ (720 x 1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग और 600 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन लो ब्लू लाइट के लिए, फ्लिकर फ्री-परफॉर्मेंस के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS दिया गया है। स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मौजूद है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

संचार साथी ऐप पर बवाल: टेलीकॉम मंत्री की सफाई- नियम 7B को गलत समझा गया, जासूसी नहीं होगी, हम लोगों को ‘फ्रॉड’ से बचाना चाहते हैं

फोटोग्राफी के लिए Poco M7 5G में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX852 प्राइमरी और एक अतिरिक्त रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर, IP52 रेटिंग भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.88×77.8×8.22mm और वजन 205.39 ग्राम है।

Poco M7 5G Price

पोको एम7 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन मिंट ग्रीन, ओशियन ब्लू और साटिन ब्लैक शेड में आता है।

Samsung Galaxy M06 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी में 6.7 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OneUI के साथ आता है। हैंडसेट में 50MP वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Galaxy M06 5G में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में आसान फाइल ट्रांसफर के लिए Quick Share है। इसके अलावा Galaxy M16 5G में Tap and Pay सपोर्ट के साथ Samsung Wallet भी मौजूद है। इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 8mm है।

Samsung Galaxy M06 5G Price

गैलेक्सी एम06 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन को ब्लेज़िक ब्लैक और सेज ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

Redmi A4 5G
रेडमी ए4 5जी में 6.88 इंच एचडी+ (720×1640 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर, 4GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है।

रेडमी के इस बजट फोन में 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है। डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5160mAh बड़ी बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.88×77.80×8.22mm और वजन 212.35 ग्राम है।

Redmi A4 5G Price

रेडमी ए4 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीम 8,499 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,499 रुपये है। फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन को स्पार्कल पपर्पल और स्टारी ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

Lava Bold N1 5G
लावा बोल्ड एन1 में 6.75 इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में Unisoc T765 चिपसेट, 4GGB रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, OTG, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

Lava Bold N1 5G Price in India

लावा बोल्ड एन1 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर में आता है।