अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सही समय है। देश में करीब 1 महीने के अंदर 5G नेटवर्क की शुरुआत हो जाएगी। OnePlus, Motorola, Redmi, Realme, iQOO जैसी कंपनियां लगातार किफायती हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। हम आपको आज बता रहे हैं 20000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स के बारे में जो 5G सपोर्ट करते हैं।

OnePlus Nord 2 CE Lite 5G: 19,999 रुपये

अगर आप 20000 रुपये से कम में ऑलराउंडर 5G फोन लेना चाहते हैं तो वनप्लस नॉर्ड सीई2 लाइट 5जी बढ़िया ऑप्शन है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में ज़ीरो से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। वनप्लस नॉर्ड सीई2 लाइट 5जी देश में पांच 5जी बैंड सपोर्ट करता है।

Moto G62 5G: 17,999 रुपये

अगर आप क्लीन ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस वाला फोन चाहते हैं तो मोटो जी62 5G एक बढ़िया विकल्प है। यह फोन 12 5जी बैंड सपोर्ट करता है जो इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। मोटो जी62 5जी में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 11T 5G: 15,999 रुपये

रेडमी नोट 11टी 5जी स्मार्टफोन कंपनी का एक और बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन है। रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर 5जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डॉट डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल हाई रेजॉलूशन प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 33W Pro फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 स्किन मिलती है।

iQoo Z6 5G: 16,999 रुपये

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल आई ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Realme 9 5G: 15,999 रुपये

रेडमी 9 5जी में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है।