Smartwatch under 5000: स्मार्टफोन की तरह ही अब वॉच भी स्मार्ट हो गई हैं। भारत में एक दो ब्रांड नहीं बल्कि कई ब्रांड स्मार्टवॉच बेच रहे हैं। इसमें रियलमी, रेडमी, अमेजफिट और टाइमैक्स जैसे ब्रांड मौजूद हैं। इन वॉच में न सिर्फ टच स्क्रीन मिलती है, बल्कि कई वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और कुछ वॉच में Sp02 सेंसर तक आ रहा है।
Realme watch s price in india
Realme watch s को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस वॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो ऑटो ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का फीचर दिया गया है । साथ ही यह वॉच IP68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग केस दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर यह 15 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसकी कीमत 4999 रुपये है।
Redmi watch price in india
रेडमी वॉच में इन बिल्ट जीपीएस सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर का फीचर दिया गया है। इस वॉच में 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5 एटीएम वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर 10 दिन की बैटरी बैकअप दे सकती है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
Crossbeats Orbit Smart Watch 2021
क्रॉसबीट्स ओर्बिट्स नाम की इस वॉच को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस वॉच में कॉलिंग का भी फीचर मिलता है। अमेजन पर मिलने वाली इस वॉच की कीमत 4499 रुपये है। इस वॉच में 1.3 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। यह मैन्स और वुमेन्स के लिए परफेक्ट वॉच है। इसमें ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग का फीचर दिया गया है।
huami Amazfit Bip U Smartwatch
huami Amazfit Bip U Smartwatch को फ्लिपकार्ट से 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच की कीमत 3999 रुपये है। इस वॉच में 1.43 इंच का लार्ज डिस्प्ले दिया गया है, जो एक टच स्क्रीन सपोर्ट के साथ आता है। सात ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः 4000 रुपये से कम में आते हैं ये खास स्मार्टवॉच, जानें सभी के नाम
huami Amazfit Bip U Smartwatch में SpO2 का सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है। इसमें 60 से अधिक स्पोर्टस मोड्स दिए गए हैं। इसके लिए चार बिल्ट इन फेस दिए दगए हैं। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन का भी फीचर है, जो इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट और व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज की जानकारी देता है।