भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। यह फोन हमारी दिनचर्या में काम आते हैं, लेकिन कई बार कमजोर कंफिग्रेशन के कारण यूजर्स को परेशानी का भी सामाना करना पड़ता है। जैसे कम बैटरी होने से फोन की बैटरी को बार-बार चार्ज करना पड़ेगा। वहीं कम रैम होने के कारण स्मार्ट फोन हैंग लगेगा और कम स्टोरेज के चलते फोन का स्पेस तेजी से फुल होगा।
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनमें कम से कम 6 जीबी रैम हो, 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज हो और 6000mAh तक की बैटरी दी जाए। इन्हें ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं। इन फोन में बड़ी डिस्प्ले और बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल तक के कैमरे दिए गए हैं।
POCO M3 price specification
POCO M3 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से 12499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें 512 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
realme Narzo 30 5G price specification
realme Narzo 30 5G में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें यूजर्स 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिसल्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
REDMI 9 Power price specification
रेडमी 9 पावर को 12999 रुपये में फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। इसमें 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6000mAh की बैटरी दी गई है। िसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
OPPO A53s 5G price specification
OPPO A53s 5G को फ्लिपकार्ट से 15990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें यूजर्स जरूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें आई केयर डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है।