गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है और मॉनसून की आहट के साथ ही चिपचिपी गर्मी आने वाली है। अगर आप भी इस सीजन AC लेने की सोच रहे हैं और बजट दाम में लेना चाहते हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। हम आपको बताएंगे Croma, Panasonic, Voltas, Bluestar जैसे ब्रैंडेड एसी के बारे में जिन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीद सकते हैं। ये ब्रैंडेड एसी 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आते हैं। आइये आपको बताते हैं 30 हजार रुपये से कम में आने वाले इन Window AC पर मिल रही छूट व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

Croma 1.5 Ton 3 Star Window AC: 26,990 रुपये

क्रोमा का 1.5 टन क्षमता वाला एसी फ्लिपकार्ट पर 26,990 रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ इस एसी को 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इस एसी को फ्लिपकार्ट से 2,250 रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी मौका है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की जबकि कम्प्रेशर पर 5 साल की वारंटी दे रही है।

बात करें फीचर्स की तो डेढ़ टन क्षमता वाला यह एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह एसी नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में 15 फीसदी तक बिजली बचाएगा। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर भी है। इसके अलावा स्लीप मोड भी एसी में मिलता है।

Panasonic 1.5 Ton 3 Star Window AC: 26,500 रुपये

पैनासोनिक के डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ICICI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक 1,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। इसेक अलावा एसी को 2,945 रुपये प्रति महीने की छूट पा सकते हैं।

पैनासोनिक के इसे एसी में 3 स्टार BEE रेटिंग मिलती है। यह एसी ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है। कॉपर कन्डेन्सर वाले एसी को लेकर दावा है कि यह 150 स्क्वायर फीट तक बड़े कमरे को ठंडा कर सकता है।

Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC: 28,699 रुपये
डेढ़ टन क्षमता वाला वोल्टास का यह एसी 28,699 रुपये में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए एसी खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। एसी को 981 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है।

एसी को लेकर दावा है कि यह 150 स्क्वायर फीट तक बड़े कमरे को ठंडा कर सकता है। यह एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। कॉपर कन्डेन्सर वाले इस एसी में स्लीप मोड फीचर भी है।

Blue Star 1.5 Ton 3 Star Window AC: 29,490 रुपये
ब्लू स्टार के डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर फ्लैट 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस एसी को ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। एसी को 4,915 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी में 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह एसी 15 प्रतिशत तक बिजली बचाएगी। कॉपर कन्डेन्सर के साथ आने वाले एसी का मेन्टिनेंस आसान है। पावर कट के बाद दोबारा बिजली आने पर एसी को मैनुअली रीसेट नहीं करना होता क्योंकि इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। इस एसी में डस्ट फिल्टर भी मौजूद हैं।