Bank Holidays List In January 2023: साल 2024 बस कुछ ही दिन में दस्तक देने वाला है। भारत सरकार की तरफ से नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की सर्कुलर भी जारी हो गया है। हमने हाल ही में आपको 2024 में पड़ने वाली सभी सरकारी छुट्टियों की जानकारी दी थी। अब बात करें देशभर में बैंक हॉलिडे की तो जनवरी 2024 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

साल के पहले महीने में 1 जनवरी को न्यू ईयर, 26 जनवरी को रिपब्लिक डे जैसी बड़ी छुट्टियां है। इसके अलावा त्योहार, नेशनल हॉलिडे, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल हैं।

गौर करने वाली बात है कि ये छुट्टियां पहले से शेड्यूल हैं और ग्राहक इन दिनों बैंक ब्रांच विजिट नहीं कर सकेंगे। लेकिन मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ध्यान रहे कि बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। बैंक हॉलिडे राज्य सरकार, भारत सरकार और Union Territories Act of 1881 के तहत आती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलिडे को तीन कैटिगिरी में बांटा है।

-Holidays under the Negotiable Instruments Act
-Holidays under the Negotiable Instruments Act
-Real-Time Gross Settlement Holiday

देखें जनवरी 2024 में देशभर में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

तारीखदिनअवसर
1 जनवरीसोमवारन्यू ईयर
7 जनवरीरविवार
11 जनवरीगुरुवारमिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरीशुक्रवारस्वामी विवेकानंद जयंती (पश्चिम बंगाल)
13 जनवरीशनिवारदूसरा शनिवार
14 जनवरीरविवार
15 जनवरीसोमवारपोंगल (Pongal/Thiruvalluvar Day) (तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
16 जनवरीमंगलवारतुसु पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)
17 जनवरी बुधवारगुरु गोविंद सिंह जयंती (Guru Govind Singh Jayanti)
21 जनवरीरविवार
23 जनवरीमंगलवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti)
25 जनवरीगुरुवारराज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)
26 जनवरीशुक्रवाररिपब्लिक डे (Republic Day)
27 जनवरीशनिवारचौथा शनिवार
28 जनवरीरविवार
31 जनवरीबुधवारMe-Dam-Me-Phi (असम)