Amazon Prime Video Subscription: ऐमजॉन ने मंगलवार (13 मई 2025) को ऐलान कर दिया कि कंपनी जल्द ही प्राइम वीडियो (Prime Video) जल्द ही मूवीज और टीवी शोज के दौरान लिमिटेड विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा। 17 जून 2025 से भारत में प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स को प्राइम वीडियो पर मूवीज और टीवी देखते समय एड (advertisements) देखने होंगे। कंपनी का कहना है कि यह फैसला कॉन्टेन्ट में निवेश को जारी रखने के इरादे से लिया गया है। और दावा है कि विज्ञापन की संख्या आमतौर पर ट्रेडिशनल टीवी चैनल व अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दिखने वाले एड से कम होगी। बता दें कि सबसे पहले अमेरिका में विज्ञापन दिखने की शुरुआत हुई थी जबकि 2024 में अन्य बाजारों में भी ऐमजॉन ने यह चलन शुरू किया था।

बता दें कि प्राइम मेंबरशिप की मौजूदा कीमत पर इस बदलाव का असर नहीं होगा। हालांकि, ऐमजॉन 699 रुपये सालाना और 129 रुपये प्रति माह वाले प्लान पर एक ऑप्शनल एड-फ्री ऑफर देगा। जिसे यूजर्स उसी दिन से सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसके अलावा, प्राइम मेंबरशिप में मिलने वाले दूसरे फायदों में कोई बदलवाव नहीं होगा।

DigiLocker क्या है? कैसे करें लॉगइन? जानें CBSE रिजल्ट देखने से लेकर डॉक्युमेंट अपलोड और सेव करने का पूरा तरीका

जो यूजर्स नए नियमों के लागू होने के बाद अपनी मेंबरशिप जारी नहीं रखना चाहते हैं वो इसे कैंसिल कर सकते हैं और Amazon Account Settings में जाकर प्रो-रेटेड बेसिस पर रिफंड की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ऐमजॉन फिलहाल भारत में अलग-अलग तरह की प्राइम मेंबरिशिप प्लान ऑफर करता है। जानें इनके बारे में…

सैमसंग ने लॉन्च किया 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला ‘सबसे अनूठा’ Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन, जानें कीमत

Prime Subscription Plans

-Prime Shopping Edition मेंबरशिप की कीमत 399 रुपये प्रति वर्ष है।
-Prime Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 रुपये सालाना है।
-वहीं स्टैंडर्ड Prime Membership के लिए हर साल 1499 रुपये देने होते हैं। स्टैंडर्ड प्लान में सभी बेनेफिट्स जैसे Prime Video (एड के साथ), Amazon Music मेंबरशिप मिलती है। प्राइम वीडियो को स्मार्टफोन्स, टैबलेट, कंप्यूटर्स और स्मार्ट टीवी पर यूज किया जा सकता है। बता दें कि सभी बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह ऐप उपलब्ध है।

Prime Lite के साथ 720 पिक्सल रेजॉलूशन पर स्ट्रीमिंग उपलब्ध है जबकि रेगुलर सब्सक्रिप्शन में 4K रेजॉलूशन तक पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है।

मूवी और वेब सीरीज के अलावा, Prime Video पर यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते हैं। इस OTT प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अन्य OTT सर्विसेज जैसे Apple TV+, LionGate Play, Discovery+ और दूसरे कॉन्टेन्ट भी अतिरिक्त कॉस्ट के साथ मिल जाता है।

ऐमजॉन के इस नए फैसले के साथ ही अब जो यूजर्स एड-फ्री एक्सेस के साथ प्रीमियम स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस और 4K तक क्वॉलिटी चाहते हैं, उन्हें 2798 रुपये प्रति वर्ष तक खर्च करना पड़ेगा। बता दें कि JioCinema Premium (Hotstar) की तुलना में यह थोड़ा ज्यादा है लेकिन Netflix से सस्ता है। 4K एड-फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों से 649 रुपये प्रति माह चार्ज करता है।