B.B. King (बी. बी. किंग) 94th Birthday, Songs, Guitar, Biography in Hindi: गूगल डूडल बनाकर मशहूर लोगों को याद करता रहता है। आज 16 सितंबर को गूगल ने BB King को उनकी 94 वीं जयंती पर याद किया है, आज ‘गूगल डूडल’ से दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दी गई है। आज का गूगल डूडल गायक-गीतकार, गिटारवादक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर को समर्पित है, जिसमें एक जीवंत एनिमेटेड वीडियो है। बीबी किंग को गूगल ने एक वीडियो के माध्यम से याद किया है। इसमें आइकॉनिक सिंगर को गिटार पकड़े हुए दिखाया गया है। 1925 में, किंग का जन्म मिसिसिपी के इट्टा बेना नामक शहर के पास हुआ था। उन्होंने 1949 में अपने रिकॉर्डिंग करियर की शुरुआत की और अपना पहला हिट ‘थ्री ऑ क्लॉक ब्लूज’ दिया। उनके सबसे लोकप्रिय क्लासिक पीस ‘द थ्रिल इज गॉन’ और ‘एवरी डे आई हैव द ब्लूज’ बने रहे।
बीबी किंग ने अपने निजी जीवन को बैलेंस करने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने दो शादी की थीं। पहली मार्था ली डेंटन और फिर सू कैरोल हॉल में। हालांकि, उनकी दोनों शादियां सफल नहीं रहीं। ब्लूज़ संगीतकार बीबी किंग को अब तक के सबसे उल्लेखनीय संगीतकारों में से एक माना जाता है और साल 1987 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम जीता।


किंग ने विश्व की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गिटार शैलियों को विकसित किया। बीबी किंग लोगों के बीच इतने प्रसिद्ध थे कि उनको विश्वभर की कई जानी-मानी युनिवर्सिटीज ने डॉक्टरेट की उपाधि भी दी।
बी.बी. किंग (B.B. King Google Doodle) ने अपना पहला शो 'द किंग बिस्कुट टाइम' (The King Biscuit Time), रेडियो के लिए किया था। जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई।
बीबी किंग का असली नाम रिले बी. किंग (Riley B. King) था। उनका जन्म 16 सितंबर 1925 मिसिसिपी (Mississippi) के इत्ता बेना (Itta Bena) में हुआ था। शुरुआती दिनों में बी.बी. किंग सड़क किनारे गिटार बजाते थे।
बी.बी किंग (B.B. King Google Doodle) अपने गिटार और सिंगिग से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने 70 साल की उम्र में भी एक साल में करीब 200 से ज्यादा कॉन्सर्ट किए थे. 1956 में उन्होंने अकेले ही 342 स्टेज शो किए थे।
गूगल डूडल पेज के मुताबिक बीबी किंग के डूडल को रॉक-बेस्ड गेस्ट आर्टिस्ट स्टीव स्पेंसर और ब्रुकलिन-बेस्ड गेस्ट एनिमेटर नयेली लैवेनडेरॉस ने मिलकर बनाया है।
Google ने अपने नोट में कहा कि संगीत के प्रति किंग का प्रेम इतना था कि 1949 में एक बार किंग अपने प्रिय गिटार के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एक जलते हुए नाइट क्लब के अंदर पहुंचे।
उनको पहला बड़ा ब्रेक साल 1948 में मिला जब उन्होंने पश्चिमी मेम्फिस में सन्नी बॉय विलियम्सन के रेडिया कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी।
चर्च में भी वो गिटार बजाते थे. जिसके बाद उनको एक रेडियो स्टेशन में नौकरी मिल गई। उनके म्यूजिक को लोग पसंद करने लगे थे। लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि आगे जाकर सड़क किनारे गिटार बजाने वाला ये शख्स सुपरस्टार बन जाएगा।
रोलिंग स्टोन्स टूर का हिस्सा होने के बाद उनके म्यूजिक को दुनियाभर में पसंद किया जाने लगा। उन्होंने अपनी पहली रिकॉर्डिंग 1949 में की। उनका शो 'थ्री ओ'क्लॉक ब्लूज' (Three O'Clock Blues) काफी हिट रहा।
बीबी किंग का जन्म साल 1925 में मिसिसिपी में हुआ था. संगीत की तरफ उनका रुझान बचपन से ही था. किंग ने अपने करियर की शुरुआत रोड के किनारे गिटार बजाने के साथ की थी. वक्त के साथ उनके टैलेंट को लोगों ने पहचानना शुरू किया. किंग की काबिलियत को देखते हुए उन्हें एक रेडियो स्टेशन में भी नौकरी मिल गई।
उनकी मौत को लेकर उनकी बेटियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें उनके करीबियों ने जहर देकर मारा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने वाली बात के सबूत नहीं मिले।
किंग का जीवन संगीत के इर्द-गिर्द ही रहा। साल 2015 मई में उन्होंने ने 89 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। वह हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित थे। उनकी मौत नींद के दौरान हुई।
साल 1956 तक वह करीब 342 शो का हिस्सा बन चुके थे। इतना ही नहीं, जब किंग 70 साल के थे तब भी वह हर साल औसतन 200 कॉन्सर्ट का हिस्सा बनते थे।
किंग को उनके टैलेंट के लिए दुनियाभर की कई जानी-मानी युनिवर्सिटीज ने डॉक्टरेट की उपाधि भी दी। किंग के जादू से अमेरिका भी नहीं बच पाया और उन्हें वाइट हाउस में भी परफॉर्म करने का मौका मिला।
वक्त बीतता गया और किंग की प्रसिद्धि भी बढ़ती गई। इसी का नतीजा रहा कि उन्हें Rolling Stones टूर का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस टूर के बाद उन्हें दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर ब्लू आर्टिस्ट के तौर पर जाना जाने लगा। किंग को शानदार परफॉर्मेंस के लिए 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
रेडियो स्टेशन पर किए जाने वाले शो के चलते उन्हें और पहचान मिली और लोग उन्हें प्यार से 'Beale Street Blues Boy' के नाम से बुलाने लगे। ये नाम बोलने में काफी लंबा था इसीलिए धीरे-धीरे लोगों ने उन्हें बीबी बुलाने की शुरुआत कर दी। किंग ने अपनी पहली रिकॉर्डिंग साल 1949 में की और उनका शो 'Three O'Clock Blues' काफी हिट रहा।
लिटिल रॉक-बेस्ड गेस्ट कलाकार स्टीव स्पेंसर और ब्रुकलिन के एनिमेटर नायली लैवेंडरोस ने 'रॉक मी बेबी' स्टार्स डूडल बनाया है, अपने नोट में Google का खुलासा किया।
Google ने अपने नोट में कहा कि संगीत के प्रति किंग का प्रेम इतना था कि 1949 में एक बार किंग अपने प्रिय गिटार के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एक जलते हुए नाइट क्लब के अंदर पहुंचे।