Battery Charging Tips: अपने स्मार्टफोन की बैटरी का ध्यान रखना काफी जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिले तो स्मार्टफोन की बैटरी (Smartphone Battery) की हेल्थ पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी कुछ आदतों के चलते डिवाइस की बैटरी कई समस्याओं का सबब बन सकती है। हम आपको आज उन तीन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्मार्टफोन चार्ज करते समय नजरअंदाज करनी चाहिए। साथ ही जानें कि इन आदतों से किस तरह डिवाइस की बैटरी पर असर पड़ता है।

मोबाइल कवर के साथ फोन चार्ज करना

स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे आम आदतों में से एक है, फोन को कवर के साथ ही चार्जिंग पर लगा देना। हालांकि, ऐसा करना ठीक नहीं है और इससे दो बड़ी समस्याएं हो सकती हैं। पहली- बैटरी का ओवरहीट होना और कनेक्टर ब्रेकेज। अगर आपका मोबाइल कवर को ठीक तरह से डिजाइन नहीं किया गया है तो चार्जिंग कनेक्टर टूट सकता है। इसके अलावा केबल को जबरदस्ती कनेक्टर में लगाने से भी इसके टूटने का रिस्क रहता है।

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कवर के साथ फोन चार्ज होते वक्त काफी गर्म हो जाता है और इससे चार्जिंग स्पीड कम हो सकती है और बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है। इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो हमारी सलाह है कि फोन चार्जिंग के वक्त इसे कवर को हटा दें।

हर दिन फास्ट चार्जर का इस्तेमाल

अगर आपके फोन के साथ 40W या इससे ज्यादा का फास्ट चार्जर मिलता है तो जरूरी है कि हर दिन इसे इस्तेमाल ना करें। इस आदत से आपके स्मार्टफोन की बैटरी पहली साल में ही डिग्रेड हो जाती है। इससे बचने के लिए आप एक दूसरा चार्जर ले सकते हैं तो फास्ट चार्जिंग ऑफर ना करता हो और जिसे आप रातभर चार्झ के लिए इस्तेमाल कर सकें। और जब आपको बैटरी चार्ज करने की जल्दी हो तो अपने फास्ट चार्जर को इस्तेमाल करें।

फास्ट चार्जर का असर आपको सामने से ना दिखे,लेकिन हर दिन फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी पर जोर पड़ता है और तेजी से इसकी लाइफ कम होती है।

बैटरी का 5 प्रतिशत से कम चार्जिंग पर रह जाना

इसके अलावा एक और आदत है जो स्मार्टफोन की बैटरी को तेजी से नुकसान पहुंचाती है। कई बार ऐसा होता है कि स्मार्टफोन की बैटरी 55 प्रतिशत से कम रह जाती है और हम इसके बाद फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं। यह सबसे खराब आदतों में से एक है। 10-15 प्रतिशत बैटरी चार्ज रह जाने पर इस पर स्ट्रेस पड़ता है। अगर आप हर दिन इस आदत को रिपीट करते हैं तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से डिग्रेड हो जाएगी। इससे बचने के लिए जरूरी है कि अपने फोन को 15-20 प्रतिशत चार्ज रहने पर ही चार्जिंग पर लगा दें।

कुल मिलाकर कहें तो अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि चार्जिंग की आदतों को बदलें। इन तीन आदतों को बदलने से आप अपने फोन की चार्जिंग सुधार सकते हैं। इसके अलावा बैटरी की लाइफ और भविष्य में होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। याद रहें कि बैटरी आपके फोन के सबसे अहम कंपोनेंट में से एक है। इसलिए बैटरी का ध्यान रखना काफी जरूरी है।