स्मार्टफोन के मार्केट में पहली बार ऐसा ऑफर आया कि, आप पुराने स्मार्टफोन के बदले धांसू 5G स्मार्टफोन घर ले जा सकते हैं। ये ऑफर हाल ही में लावा कंपनी की ओर से नए साल पर शुरू किया गया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि, रियलमी 8s 5G स्मार्टफोन के बदले Lava Agni 5G स्मार्टफोन पा सकते हैं। आपको बता दें लावा का ये ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर लाइ है और इसकी आखिरी तारीख 7 जनवरी है। आपको बता दें Lava Agni 5G और रियलमी 8S 5G दोनों ही बजट स्मार्टफोन हैं। आइए जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन के बारे में…

पहली बार आया है ऐसा ऑफर – किसी भी स्मार्टफोन कंपनी की ओर से पहली बार मार्केट में ऐसा ऑफर पहली बार आया है। आपको बता दें Agni 5जी स्मार्टफोन की कीमत रियलमी 5जी स्मार्टफोन से ज्यादा है। जहां अग्नी 5जी स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है और रियलमी 8S 5जी स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। ऐसे में ये ऑफर और भी जबरदस्त हो जाता है।

कैसे मिलेगा LAVA के ऑफर का फायदा – लावा स्मार्टफोन का ये ऑफर पाने के लिए कस्टमर को सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको यहां कुछ जानकारियां देनी होंगी और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके बाद आपसे Agni मित्र कॉन्टैक्ट करेगा। जो एक्सचेंज के लिए आपकी अपॉइंटमेंट बुक करेगा और इसके बाद आपको लावा Agni 5जी स्मार्टफोन डिलीवीर होगा।

Lava Agni 5G की खास बात – लावा के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 810 SoC प्रोसेर दिया है जो 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे दिए गए है और 30 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में एक पंच होल दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए लावा अग्नि-5 जी में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 4 जनवरी से ये स्‍मार्टफोन काम करना कर देंगे बंद, कहीं आप तो नहीं चला रहे हैं ऐसी डिवाइस

Realme 8s 5G स्मार्टफोन की खासियत – रियलमी 8S को कंपनी ने दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी के साथ लॉन्च किया था। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।