स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असुस ने भारत में अपना डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Asus ZenFone Zoom S लॉन्च कर दिया है। इस फोन को केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसके साथ एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। मतलब आप अपने पुराने फोन को देकर नया जेनफोन जूम एस खरीद सकते हैं। पुराने फोन के बदले 15,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। मतलब अगर आपको पूरा एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आपको यह फोन 11,399 रुपये में मिल जाएगा। किस फोन को कितने रुपये में लिया जा रहा है, इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके अलावा इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है। इसे 4,500 रुपये महीने की 6 और 9,000 रुपये महीने की तीन ईएमआई में खरीदा जा सकता है। ईएमआई पर फोन खरीदने के लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी।

फीचर्स: इस फोन का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा है। इसमें दिए गए दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। असुस जेनफोन जूम एस में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2048GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।

यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक इसमें जल्द ही नूगा 7.0 का अपडेट मिल जाएगा। इसकी बॉडी मेटल की है। इसकी डिस्प्ले पर भी 2.5डी गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 42 दिन तक का स्टैडवाय बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा यह 48 घंटे तक लगातार बात करा सकती है। वहीं यह 28 घंटे तक वेब ब्राउजिंग करा सकती है। इससे 6.4 घंटे तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें सबसे खास है कि रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है।