Asus ZenFone 8 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसमें ब्रांड ने ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन शामिल थे। अब कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी है कि ZenFone 8 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। हालांकि अभी कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ZenFone 8 सीरीज के फोन को भारत में ZenFone 8 और ZenFone 8z के नाम लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। असुस ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन से संबंधित एक पेज भी लाइव किया है। इस पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं कि गी है कि फ्लिप कैमरे वाला फोन भी भारत में लॉन्च होगा या नहीं। आने वाले दिनों में इस बारे में और भी जानकारी सामने आएगी।
Asus ZenFone 8 स्पेसिफिकेशन
ग्लोबली लॉन्च हो चुके जेनफोन 8 में 5.9 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन एचडीआर 10 और एचडीआर 10 प्लस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन आईपी 68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड जेनयूआई 8 पर काम करता है।
Asus ZenFone 8 का प्रोसेसर और कैमरा सेटअप
असुस का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ट्रिपल माइक्रोफोन्स और ओजेडओ ओडियो जूम फीचर के साथ आता है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी और 4.0 क्विक चार्जर टेक्नोलॉजी है। असुस का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया है।
Asus ZenFone 8 Flip स्पेसिफिकेशन
असुस जेनफोन 8 फ्लिप स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलएचीड प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस पर कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।