Asus Zenfone 11 Ultra Launched: आसुस ने अपनी Zenfone Series का नया स्मार्टफोन एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया है। आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। Asus Zenfone 11 Ultra में IP68 रेटिंग, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए Asus के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Asus Zenfone 11 Ultra price
आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 यूरो (करीब 90,0000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1099 युआन (करीब 99,000 रुपये) है। यह हैंडसेट एटर्नल ब्लैक, मिस्टी ग्रे, स्काईलाइन ब्लू और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Asus Zenfone 11 Ultra Features
आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है।
Asus Zenfone 11 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में AI फीचर्स जैसे रियल-टाइम AI transcript, नया एआई बेस्ड सर्च टूल, लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन और नॉइज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Poco X6 Neo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 256GB स्टोरेज और 108MP कैमरा, जानें दाम व फीचर्स
Asus Zenfone 11 Ultra में AI-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 1/1.56-इंच प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। फोन का कैमरा बेहतर ज़ूमिंग के लिए AI एल्गोरिद्म के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल RGBW सेंसर है।
कनेक्टिविटी के लिए आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा में 5जी, 4G LTE, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन IP68-सर्टिफाइड है और डस्ट व वाटर-रेजिस्टेंट के साथ आता है।
आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को लेकर दावा है कि यह सिर्फ 39 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।