Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 Launched: आसुस ने अपनी ROG Phone 9 Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 कंपनीके नए स्मार्टफोन हैं जिन्हें ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी ने पेश किया है। नई ROG Phone सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट, 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। ROG Phone 9 Series में AMOLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग, 50MP Sony Lytia 700 सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा मिलते हैं। जानें रोग फोन 9 सीरीज में क्या-कुछ है खास, जानें इन दोनों फोन्स की कीमत व फीचर्स…
Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 Price
आसुस रोग फोन 9 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1200 यूरो (करीब 1 लाख रुपये) है। वहीं आसुस फोन 9 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1099 यूरो (करीब 98,000 रुपये) है। जबकि आसुस रोग फोन 9 प्रो एडिशन के 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1500 यूरो (करीब 1,33,000 रुपये) है। Asus ROG Phone 9 को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कर में उपलब्ध कराया गया है।
Asus ROG Phone 9 Pro, ROG Phone 9 Specifications
आसुस रोग फोन 9 सीरीज में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन्स Android 15-बेस्ड ROG UI पर चलते हैं। इन डिवाइसेज में 6.78 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) Samsung AMOLED LTPO डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है। स्क्रीन Always-On सपोर्ट करती है और 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
ROG Phone 9 Series में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। आसुस रोग फोन 9 प्रो एडिशन में 24 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल और ROG 9 Pro में 16 जीबी रैम व 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro में 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 65W वायर्ड चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से फोन सिर्फ 46 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। दोनों फोन्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।
फोटो और वीडियो के लिए ROG Phone 9 Series में 50MP Sony Lytia 700 1/1.56-इंच सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। रेग फोन 9 प्रो में OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 32MP सेंसर दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड ROG Phone 9 में 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं।
ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro में 32 मेगापिक्सल RGBW कैमरा है। फोन का कैमरा कई AI फीचर्स जैसे AI Object Sense, AI HyperClarity और AI HyperClarity सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए Asus ROG Phone 9 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, NFC, ब्लूटूथ 5.4, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, एयर ट्रिगर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इन हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।
पुराने ROG Phones की तरह ही इन फोन्स में तीन माइक्रोफोन्स हैं जो कंपनी की नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। डिवाइस में Dirac Virtuo टेक्नोलॉजी और Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन दिया गया है।