Asus ROG Phone 8 Pro, ROG Phone 8 Launched: आसुस ने CES 2024 में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। आसुस रोग फोन 8 प्रो और रोग फोन 8 कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी ने दोनों नए गेमिंग फोन्स को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया है। Asus ROG Phone 8 Series को 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक स्क्रीन, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। जानें नए आसुस स्मार्टफोन (Asus Smartphone) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Asus ROG Phone 8 Pro, ROG Phone 8 कीमत व उपलब्धता
आसुस रोग फोन 8 के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) है। आसुस फोन 8 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,199 डॉलर (करीब 99,000 रुपये) और 24 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज मॉडल को 1,499 डॉलर (करीब 1,24,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। Asus ROG Phone 8 को फैंटम ब्लैक और रिबेल ग्रे कलर में जबकि रोग फोन 8 प्रो को फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Asus ROG Phone 8 Pro, ROG Phone 8 स्पेसिफिकेशन्स
आसुस रोग फोन 8 सीरी को 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इन फोन में 165 हर्टज़ तक रिफ्रेट रेट दी गई है। स्मार्टफोन में HDR10 सपोर्ट, 720 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ROG UI मिलता है। इन हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
Asus ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं स्टैंडर्ड रोग फोन 8 में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। रोग फोन 8 प्रो और रोग फोन 8 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 32 मेगापिक्सल सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल RGBW सेंसर मिलता है।
रोग फोन 8 सीरीज के स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट हैं। इन फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 65W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन सिर्फ 39 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। दोनों डिवाइस का डाइमेंशम 163.8×76.8×8.9mm और वजन 225 ग्राम है।
Asus ROG Phone 8 सीरीज में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 be/ax/ac/a/b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, 3.5एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, एयर ट्रिगर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
