Asus ने आखिरकार अपने नए ROG फोन लॉन्च कर दिए हैं। Asus ROG Phone 6D और 6D Ultimate कंपनी के लेटेस्ट फोन हैं और इन्हें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि ROG Phone 6 और 6 Pro को क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लाया गया था।

Asus ROG Phone 6D, ROG Phone 6D Ultimate Price

कीमत की बात करें तो ब्रिटेन में स्टैंडर्ड ROG Phone 6D की कीमत 799 पाउंड (करीब 72,433 रुपये) जबकि अल्टीमेट वेरियंट की कीमत 1,199 पाउंड (करीब 1,08,700 रुपये) है। अल्टीमेट वेरियंट के साथ ऐरोऐक्टिव कूलर 6 अटैचमेंट भी है जिसकी कीमत करीब 89 डॉलर है।

Asus ROG Phone 6D, ROG Phone 6D Ultimate Features

Asus ROG Phone 6D और 6D Ultimate में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट दिया गया है। रोग फोन 6डी को 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं रोग फोन 6डी अल्टीमेट में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

ROG Phone 6D और 6D Ultimate में 6.78-इंच OLED पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है जो HDR10+ सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो आसुस के इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इन स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों फोन में एकसमान बैटरी क्षमता मिलती है। इनको पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ROG Phone 6D Ultimate में रियर पर एक यूनिक AeroActive Portal दिया गया है जो एक मोटराइज्ड हिंज के साथ इंटरनल कूलिंग कंपोनेंट को डायरेक्ट पाथ प्रोवाइड करते हैं।

रोग फोन 6D और रोग फोन 6D Ultimate को स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।