Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition Details launched: आसुस ने अपना नया स्मार्टफोन Blizzard का साझेदारी में लॉन्च कर दिया है। ताइवानी कंपनी का नया स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition है जो ROG Phone 6 का लिमिटेड एडिशन है। फोन के रियर पैनल पर एक Hellfire Red सेमी-मैट डिजाइन दी गई है। ग्राहक नए लिमिटेड एडिशन आसुस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। इसमें Diablo थीम, आइकन और साउंड इफेक्ट शामिल किए जा सकते हैं।

नया Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। बता दें कि आसुस रोग फोन 6 को जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition Details

आसुस ने अभी तक आसुस रोग फोन 6 के स्पेशल एडिशन की कीमत की जानकारी नहीं है। नया रोग फोन 6 Diablo Immortal Edition एक ऐसे बॉक्स में आता है जो Horadic Cube की झलक देता है। Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition के साथ एक लिमिटेड-एडिशन शील्ड ब्लेसिंग ऐरो केस बंपर और एक सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा। हैंडसेट को Diablo Immortal ग्राफिक्स सहित Aura RGB लोगो के साथ लॉन्च किया गया है।

गौर करने वाली बात है कि आसुस रोग फोन 6 और आसुस रोग फोन 6 प्रो स्मार्टफोन को जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। ड्यूल-सिम सपोर्ट वाले ये स्मार्टफोन ROG UI के साथ आते हैं जो ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। इन दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,448 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है।

आसुस रोग फोन 6 और रोग फोन 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU दिए गए हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट में 12 जीबी रैम जबकि प्रो वेरियंट 18 जीबी रैम के साथ आता है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इन हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।