गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए आज गेमिंग फोन बनाने वाली ताइवान कंपनी Asus की तरफ से अच्छी खबर आई है। Asus ने भारत में एक साथ दो नए स्मार्टफोन Ausu ROG Phone 5s और Ausu ROG Phone 5s Pro को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन हैं। जो गेमिंग के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 888+ प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें 144Hz रेफरेंस रेट की डिस्प्ले दी गई है।
Asus ROG Phone 5s and ROG Phone 5s Pro की कीमत: Asus ROG Phone 5s स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपए है। ROG Phone 5s Pro कर कंपनी ने एक ही वेरिएंट 18 जीबी रैम+ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 79,999 रुपए है।
Asus ROG Phone 5s and ROG Phone 5s Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: दोनों ही स्मार्टफोनों में Asus ROG UI के साथ एंड्राइड 11 है। दोनों स्मार्टफोनों के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा फोन में ग्राफिक के लिए Adreno 660 GPU दिया है। दोनों ही स्मार्टफोनों की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है।
दोनों स्मार्टफोन मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप: Asus ROG Phone 5s and ROG Phone 5s Pro दोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मेट्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone 5s and ROG Phone 5s Pro की बैटरी: दोनों स्मार्टफोनों में 65w के फास्ट चार्जर के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ दोनों फोनों में डुअल स्पीकर और USB Type-C पोर्ट भी दिए गए है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5 जी के साथ 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फोन एयर ट्रिगर भी है।