ASUS ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह गेमिंग स्मार्टफोन है और इसे हेवीग्राफिक्स वाले गेम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अमेरिकी फर्म क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है और 6000 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही इसमें पावरफुल ऑडियो दी गई है। यह स्मार्टफोन वनप्लस, आईफोन और सैमसंग के फोन को कड़ी टक्कर देगा।

ASUS का यह फोर्थ जनरेशन गेमिंग फोन है। इससे पहले कंपनी ने ROG Phone 3 को लॉन्च किया था और कंपनी ने असुस आरओजी 4 को छोड़कर सीधा 5 लॉन्च किया है। बताते चलें कि अधिकतर चीनी कंपनियां जैसे वनप्लस ने भी अपना 4 सीरीज का फोन लॉन्च नहीं किया था। आइये जानते हैं ASUS ROG Phone 5 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और कीमत के बारे में।

ASUS ROG Phone 5 की कीमत

ASUS ROG 5 की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जिसमें 8GB+128GB मॉडल को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 57,999 रुपये में 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट को खरीदा जा सकता है। 16GB जीबी रैम और 512GB स्टोरेज वाले प्रो वेरियंट को 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही ROG Phone 5 Ultimate Edition को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 18GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी सेल भारत में 15 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Asus Phone nameMODELPRICE
ASUS ROG Phone 58GB+128GBRs 49,999
ASUS ROG Phone 512GB+256GBRs 57,999
ASUS ROG Phone 5 Pro6GB+512GBRs 69,999
ASUS ROG Phone 5  Ultimate Edition18GB+512GBRs 79,999

Asus ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Asus ROG Phone 5 का डिजाइन पुराने स्मार्टफोन की तरह है और इसके बैक पैनल पर बैकलिट लोगो दिया गया है। लेकिन इस बार कंपनी ने फिर 3.5 एमएएम का ऑडियो जैक दिया है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है, जो पुराने असुस आरओजी 3 की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है।

Asus ROG Phone 5 में है अल्ट्रासोनिक बटन

Asus ROG Phone 5 में अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाते हैं। साथ ही इसमें डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम फीचर्स दिए गए हैं। बैक पैनल पर बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा कैपेसिटिव एरिया दिया गया है।

Asus ROG Phone 5 कैमरा

Asus के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है, जो सेकेंडरी कैमरा है और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone 5 दमदार है बैटरी

Asus ROG Phone 5 में कनेक्टिविटी की बात करें तो ROG Phone 5 में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।