Top Tech Stories, 22 June, Daily News Wrap: हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus का स्मार्टफोन जहां एक तरफ महंगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ नए Vu smart tv भारत में लॉन्च किए गए हैं। ऐसी ही कुछ बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम आपको इस लेख में टेक जगत से जुड़ी दिनभर की 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
non chinese smartphone: Asus ROG Phone 2 Price in India
यदि आप नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाले असूस रोग फोन 2 की कीमत में इज़ाफा कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यदि आप इस फोन के डिस्प्ले, रैम, स्टोरेज, कैमरा, बैटरी क्षमता और कीमत से जुड़ी डिटेल जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
non chinese smart tv: Vu Smart TV Price in India
अगर आप घर के लिए नॉन-चाइनीज android tv खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन कंपनी Vu ने भारत में अपने smart tv 32 inch और 43 inch smart tv को लॉन्च किया है। क्या है इन नई टीवी मॉडल की कीमत और फीचर्स अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Oppo A11k Price in India
हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo का latest smartphone ओप्पो ए11के भारत में लॉन्च। इस बजट स्मार्टफोन की भारत में कीमत 10 हजार रुपये से कम है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Oppo Mobile को डुअल रियर कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। यदि आप इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Realme Narzo 10A 4GB RAM Price in India
Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी नार्जो 10ए budget smartphone के नए 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। आप भी अगर इस मॉडल की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Realme Narzo 10A 3GB RAM Price in India, Realme C3 Price
रियलमी नार्जो 10ए और रियलमी सी3 कंपनी के दो बजट स्मार्टफोन्स महंगे कर दिए गए हैं। अब इन स्मार्टफोन्स के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे, आप भी अगर इस बात को जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Non Chinese Smartphones: भारत में इस महीने लॉन्च हुए ये 5 नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट