Asus ROG Phone 2, asus mobile, made in india smartphones: आप भी अगर non chinese smartphone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus ब्रांड के असूस रोग फोन 2 की कीमत में इज़ाफा कर दिया गया है।

Asus ROG Phone 2 Flipkart Sale शुरू होने वाली है। असूस रोग फोन 2 के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है। याद करा दें कि इस asus smartphone को पिछले साल सितंबर में भारतीय मार्केट में उतारा गया था। इस gaming phone में ग्राहकों को अपग्रेडेड अल्ट्रासोनिक एयर ट्रिगर 2, स्टीरियो स्पीकर व डीटीएस:एक्स अल्ट्रा सपोर्ट मिलेगा।

Asus ROG Phone 2 Specifications

डिस्प्ले: असूस रोग फोन 2 में 6.59 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है।

Asus ROG Phone 2 processor, रैम और स्टोरेज: असूस रोग फोन 2 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.0 इंटरनल स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी: Asus Gaming Phone में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, 4जी एलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

सेंसर्स: फोन में कंपास, एक्सेलेरोमीटर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: असूस रोग फोन 2 में 6,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है और यह क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Asus ROG Phone 2 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रोग फोन 2 में 48MP प्राइमरी सेंसर है। साथ में 13MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 24MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone 2 price in India Flipkart

असूस रोग फोन 2 का 8 जीबी रैम वेरिएंट जिसकी कीमत पहले 37999 रुपये थी अब यह स्मार्टफोन 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन नई कीमत के साथ Flipkart पर लिस्ट है।  Asus ने दावा किया है कि मोबाइल फोन्स पर जीएसटी दर बढ़ने के वजह से हैंडसेट की कीमत में इज़ाफा हुआ है।

फिलहाल 12GB रैम वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। याद करा दें कि इस मॉडल को पिछले साल दिसंबर में 59,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था।

Non Chinese Smartphones: भारत में इस महीने लॉन्च हुए ये 5 नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Flipkart Big Saving Days में इन नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, होगी 20 हजार रुपये तक की बचत