ASUS ZenBook Duo UX481FL लैपटॉप को भारत इस साल लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप का सबसे आकर्षक इसके दो डिस्प्ले हैं, जो मल्टी टास्किंग में काफी उपयोगी साबित होती हैं। इस लैपटॉप की अमेजन पर कीमत 83990 रुपये है, लेकिन हम कुछ आसान किस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं।
असुस के इस लैपटॉप पर भारतीय स्टैट बैंक सहित कई बड़े बैंक किस्तों का विकल्प मुहैया कराते हैं। एसबीआई के किस्तों के ऑप्शन के बारे में बता करते हैं। 83990 रुपये में आने वाले इस लैपटॉप को 24 महीने की किस्त में खरीदा जा सकता है, जिसके लिए प्रति महीना 4072 रुपये चुकाने होंगे। इस पर यूजर्स को 15 प्रतिशत पर ब्याज चुकना होगा, जो 13,747 रुपये होगा। यानी यह लैपटॉप कुल 97,737 रुपये में पड़ेगा। जबकि 28,652 रुपये की किस्त का भी विकल्प है, जो तीन महीने तक चलेंगी।
असुस जेनबुक डुओ 14 के स्पेसिफिकेशन
ASUS ZenBook Duo UX481FLएक स्लिम और पावरफुल अल्ट्राबुक है। यह लैपटॉप 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है। यह लैपटॉप 14 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुलएचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जो 100 प्रतिशत एसआरजीबी को सपोर्ट करता है।
इस लैपटॉप में सेकेंडरी डिस्प्ले 12.65 इंच की है, जो टच को सपोर्ट करती है और यह ऑटोमैटिक 7 डिग्री तक ऊपर उठ जाती है। इससे यूजर्स को इनपुट के लिए हर बार टाइप नहीं करना होगा, टच करके भी इनपुट दे सकते हैं।
ASUS ZenBook Duo के फीचर्स
इस लैपटॉप में 8जीबी रैम और 512 जीबी पीसीआईई एसएसडी कार्ड मिलेगा। यह लैपटॉप वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और एचडी इंफ्रारेट वेब कैमरा को सपोर्ट करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce MX250 GDDR5 2GB VRAM दी गई है। इसके अलावा अगर आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
