Astro Slide 5G दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन बन गया है, जिसमें फुल क्वर्टी कीबोर्ड (full QWERTY keyboard) दिया गया है। जहां अब हर एक स्मार्टफोन में वर्चुअल कीबोर्ड से टाइप करना आम हो गया है, वहीं कंपनी ने कुछ अलग करते हुए एक फुल क्वर्टी कीबोर्ड के साथ अपना 5जी फोन पेश किया है। इस फोन को बनाने वाली कंपनी का नाम प्लैनेट कंप्यूटर्स है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज 5जी फोन होगा।

The Astro Slide 5G में एक पूरा कीबोर्ड है,जो नोकिया एन97, सैमसंग वेव 533, मोटोरोला ड्रॉयड 3 में आने वाले कीबोर्ड से काफी बेहतर है। इसमें लैंडस्केप मोड में एक स्लाइड दी गई है, जिसे ऊपर करने के बाद स्क्रीन ऊपर की तरफ चली जाती है और इस फोन को मिनी लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

The Astro Slide 5G में 1TB तक का सपोर्ट
PocketLint की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में मीडियाटेक के Dimensity 800 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही यह फोन 6.39 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसमें 1टीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

The Astro Slide 5G एंड्रॉयड 11 पर करेगा काम
The Astro Slide 5G स्मार्टफो एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। साथ ही इसमें 4000 एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें ऊपर की तरफ चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा।

हालांकि अभी इस फोन के कैमरा की डिटेल्स जारी नहीं की गई है। यह फोन अभी क्राउडफंडिंग के वेबसाइट पर लिस्टेड है और इसकी लॉन्चिंग की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। इस फोन की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर (लगभग 51,002 रुपये) के आसपास हो सकती है।