आज के समय में देश में करोड़ों की संख्या में लोग 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद भी कई बार यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऐसा होता है कि नेटवर्क ठीक होता है लेकिन फिर भी अचानक कॉल कट हो जाती है। अगर आपको भी ऐसे ही समस्या का सामना करना पड़ा है तो यहां हम आपको इसको ठीक करने का तरीका बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

मोबाइल का पासवर्ड याद नहीं? बिना खर्च और झंझट के ऐसे खोलें अपना फोन, जानें 3 आसान तरीके

किस वजह से आती है कॉल ड्रॉप की दिक्कत?

कॉल ड्रॉप की सबसे बड़ी वजह कमजोर नेटवर्क कवरेज है। इसके अलावा, कई बार हम अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं तो भी हमें कभी-कभी कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं, कई बार गलत नेटवर्क सेटिंग के कारण भी कॉल ड्रॉप की समस्या आ जाती है। इसके अलावा, बेसमेंट बिल्डिंग या लिफ्ट जैसी लोकेशन पर भी सिग्नल ब्लॉक हो सकते हैं, ऐसे में भी कॉल ड्रॉप की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन समस्या को आप नेटवर्क रीसेट करके काफी हद तक ठीक कर सकते हैं।

e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च: नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर अपडेट करना होगा आसान

नेटवर्क रीसेट कैसे करें ठीक?

– यह पर हम आपको नेटवर्क रीसेट करके का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं –

– आपको नेटवर्क रिसेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना है।

– अब यह पर आपको System वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

– इसके बाद आपको यह पर Reset Options पर क्लिक करना है।

– यह पर आपको यह पर आपको Reset Mobile Network Settings पर क्लिक करना है।

– इसके बाद आपको उस सिम को सिलेक्ट करना है, जिस सिम का नेटवर्क को आप Reset करना है।

– अब आप Reset Settings पर क्लिक कर दें।

– इसके बाद आपके फोन की नेटवर्क सेटिंग Reset हो जाएगी।

– अब आपको अपने फोन को एक बार Restart करना होगा।

– इसके बाद आपके फोन की कॉल ड्रॉप की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी।