एप्पल का WWDC 2016 की नोट कार्यक्रम सोमवार (13 जून) की रात 10.30 बजे शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में एप्पल ने अब तक watchOS3 और macOS सीरी
लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने iPad के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड नाम की नई एप, iMessage और iTune से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। तकरीबन 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में एप्पल ने iOS, watchOS, tvOS और Mac OS X की घोषणा की। इन सभी के डेवलपर प्रिव्यु जारी कर दिए गए हैं हालांकि इनके बीटा वर्जन जनता के लिए जुलाई से उपलब्ध होंगे।
Apple WWDC 2016 KEYNOTE: एप्पल ने लॉन्च किए watchOS3, tvOS और macOS X
इस कार्यक्रम में कंपनी द्वारा इसके कुछ नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स की घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 14-06-2016 at 00:18 IST