एप्पल का WWDC 2016 की नोट कार्यक्रम सोमवार (13 जून) की रात 10.30 बजे शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में एप्पल ने अब तक watchOS3 और macOS सीरी
लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने iPad के लिए स्विफ्ट प्लेग्राउंड नाम की नई एप, iMessage और iTune से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। तकरीबन 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में एप्पल ने iOS, watchOS, tvOS और Mac OS X की घोषणा की। इन सभी के डेवलपर प्रिव्यु जारी कर दिए गए हैं हालांकि इनके बीटा वर्जन जनता के लिए जुलाई से उपलब्ध होंगे।