Apple iPhone 15 Series Launch: साल के सबसे बड़े ऐप्पल इवेंट में बस कुछ घंटे बाकी बचे हैं। काउंडाउन शुरू हो चुका है और ऐप्पल फैंस इस इवेंट के लिए तैयार हैं। Apple Event 2023 को कंपनी ने Wonderlust नाम दिया है। इस इवेंट में iPhone 15 Series के साथ-साथ कई दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। पिछले कई महीनों से लगातार ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर लगातार लीक और रिपोर्ट में जानकारियां सामने आ रही है। 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को लेकर पहले से काफी चर्चा है। इवेंट में नए आईफोन के अलावा नई वॉच सीरीज 9, एयरपॉड्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है। आपको बताते हैं ऐप्पल इवेंट 2023 में लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में…

Apple iPhone 15 Series

ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज में मौजूदा आईफोन 14 की तरह ही चार नए आईफोन लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में आई Bloomberg की एक रिपोर्ट में पता चला है कि टॉप-ऐंड वेरियंट को iPhone 15 Pro Max नाम से ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अभी तक कई रिपोर्ट्स में सबसे प्रीमियम आईफोन को ‘Ultra’ ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो सीरीज के बिल्ट मटीरियल में टाइटेनियम का इस्तेमाल किए जाने की भी खबरें हैं। जिसके चलते इसका वज़न कम होगा और ड्यूरेबिलिटी बढ़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन की कीमतों में 100 डॉलर तक का इजाफा हो सकता है जबकि बेस वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ही मिलेगी।

आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Watch Series 9, Watch Ultra 2

ऐप्पल द्वारा वंडरल्सट इवेंट 2023 में Watch Series 9 भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, नई वॉच सीरीज 9 की डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन इसमें नई चिप और बेहतर सेंसर मिलने की उम्मीद है।

वॉच सीरीज 9 और Watch Ultra 2 में कंपनी का नया U2 चिप मिलेगी। खबरों के मुताबिक, यह अल्ट्रावाइड-बैंड चिप आईफोन 15 में भी मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि आने वाली ऐप्पल वॉच में कई सेंसर और इंटरनल कंपोनेंट अपग्रेड मिलेंगे। इनमें ज्यादा सटीक जानकारी देने वाला हार्ट रेट सेंसर भी मिलने की उम्मीद है।

गौर करने वाली बात है कि 3 साल पहले वॉच सीरीज 6 के बाद से ऐप्पल वॉच सीरीज 8 तक में एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल सभी मॉडल में किया गया है। ऐप्पल वॉच अल्ट्रा में भी यही प्रोसेसर दिया गया है।

AirPods Pro

ऐप्पल एयरपॉड्स प्रो को भी ऐप्पल इवेंट 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार नए Airpods Pro में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केस मिल सकता है। इसके अलावा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सॉफ्टवेयर अपग्रेड नए एयरपॉड्स में मिलने की उम्मीद है।

कहां और कैसे देखें Apple Event

जैसा कि हमने बताया, ऐप्पल इवेंट 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐप्पल पार्क में आयोजित होगा। ऐप्पल इवेंट को टेक कंपनी लाइव स्ट्रीम करेगी। इस इवेंट को Apple Event Page के अलावा Apple TV App पर भी लाइव देखा जा सकेगा। ऐप्पल के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से यह इवेंट शुरू होगा।