आज के समय में तकनीक हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गई है। हम अपने मोबाइल फोन्स, स्मार्टवॉच और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान के द्वारा हर दिन और हर पल तकनीक की मदद ले रहे हैं। यही वजह है कि एप्पल जैसी शीर्ष तकनीकी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ऐसे फीचर पेश कर रही हैं, जो आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। हाल के दिनों में एप्पल कई ऐसे फीचर्स लायी है, जिनकी मदद से हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे लोगों को काफी मदद मिली है। लेकिन स्वीडन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एप्पल वॉच-4 के एक फीचर की मदद से एक व्यक्ति की जान बच गई। यह फीचर है एप्पल वॉच-4 का ‘फॉल डिटेक्शन’ फीचर।

दरअसल स्वीडिश पब्लिकेशन ‘Afton Bladet’ से बातचीत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह किचन में खाना बनाते हुए फिसलकर गिर गया। जिससे उसकी कमर में काफी चोट आयी और वह हिलने की स्थिति में भी नहीं था। पीड़ित ने बताया कि जहां वह गिरा, वहां नजदीक ही स्टोव जल रहा था, जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। लेकिन किस्मत से पीड़ित व्यक्ति द्वारा पहनी हुई एप्पल वॉच-4 में फॉल डिटेक्शन फीचर ऑन था। जिससे नजदीक ही रहने वाली उसकी सास के पास फोन चला गया और घटना की सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे व्यक्ति की जान बच गई।

क्या होता है Fall Detection फीचरः एप्पल के फॉल डिटेक्शन फीचर के तहत Accelerometer और Gyroscope 32 G-Force को मापते हैं। कस्टम एलगोरिदम की मदद से एप्पल वॉच-4 इस बात का पता लगाती है कि व्यक्ति कितनी तेजी से गिरा है और क्या उससे उसे चोट लग सकती है! व्यक्ति के गिरने के साथ ही एप्पल वॉच रिस्ट ट्रैजेक्टरी और एक्सिलरेशन के प्रभाव को एनालिसिस करके यूजर को एक अलर्ट भेजती है। यूजर यदि ठीक है तो वह इस नोटिफिकेशन को बंद कर सकता है, लेकिन यदि यूजर उस हालत में नहीं है और चोटिल हुआ है तो एप्पल वॉच 60 सेकेंड बाद किसी अन्य इमरजेंसी नंबर पर लोकेशन के साथ ही संदेश भेज देती है। उपरोक्त मामले में भी यही हुआ।

बता दें कि 65 साल से ज्यादा के लोगों के मामले में एप्पल वॉच 4 का फॉल डिटेक्शन फीचर डिफॉल्ट ऑन रहता है, जबकि उससे कम उम्र के लोगों को यह फीचर मैन्युली ऑन करना होता है। ऊपर जिस घटना का उल्लेख किया गया है, उसमें पीड़ित ने किस्मत से फॉल डिटेक्शन फीचर ऑन किया हुआ था। उल्लेखनीय है कि एप्पल अपने कुछ उत्पादों में ईसीजी की सुविधा भी दे रहा है, जो कि यूजर की असामान्य हार्ट बीट को पहचानकर उसे सूचित करते हैं। हालांकि अभी यह तकनीक यूएस तक सीमित है, लेकिन यकीनन ये तकनीक यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।