Apple TV+ : एपल ने मंगलवार को अपने कई प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने रखा। एक इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ टीम कूक ने खुद आईफोन 11 और स्मार्टवॉच प्रोडक्ट्स से सभी को रूबरू करवाया। इस कड़ी में एपल ने अपनी वेब टेलिविजन सर्विस भी लॉन्च की है। भारतीय यूजर्स 99 रुपए प्रति माह देकर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। वहीं कंपनी एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को इसका एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। 99 रुपए के सब्सक्रिप्शन प्लान में ग्राहकों को पहले एक हफ्ते का ट्रायल बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक 1 नवंबर से 100 से ज्यादा देशों में यह सर्विस उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि अगर परिवार में किसी एक सदस्य ने भी इसका सब्सक्रिप्शन लिया है तो परिवार के अन्य सदस्य भी इसका मजा उठा सकते हैं। वह भी अपनी-अपनी एप्पल डिवाइस पर Apple TV+ का मजा ले सकते हैं। इवेंट में जानकारी दी गई है कि Apple TV+ पर ग्राहकों को लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखने को मिलेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने Apple TV+ पर करीब 6 बिलियन डॉलर (43,040 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। जो कि नेटफ्लिक्स (15 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष) और अमेजन प्राइम वीडियो (7 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष ) से कम है। बहरहाल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में एपल के एंट्री से ग्राहकों को एक और विकल्प मिल गया है। विशेषकर आईफोन यूजर्स इसका लूत्फ उठा सकेंगे।
मालूम हो कि एपल ने आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए गए हैं। प्रो और प्रो मैक्स में पहली बार तीन कैमरे दिए गए हैं। यह फोन भारत में 27 सितंबर से मिलेंगे। इन नए आईफोन्स की शुरुआती कीमत लगभग 50 हजार रुपए से शुरू होती है। इसके साथ ही आईपैड और एपल वॉच के नए वर्जन के अलावा गेमिंग सर्विस एपल आर्केड और ओटीटी सर्विस एपल टीवी प्लस भी लॉन्च किए गए हैं।