iPhone 17 Air Launched: मंगलवार रात आयोजित हुए Apple इवेंट का पूरा फोकस नई डिजाइन और रीडिजाइन पर रहा। ऐप्पल ने इस इवेंट में अपना अब तक का सबसे पतला आईफोन- iPhone 17 Air लॉन्च किया जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के लिए फोन के अंदरूनी हिस्सों को पूरी तरह से रीडिजाइन करना पड़ा, क्योंकि जगह बेहद कम थी। लेकिन इस रीडिजाइन का मतलब यह नहीं है कि फीचर्स में कटौती की गई है। फोन में अब भी एक अच्छी बैटरी फिट की गई है जिसे फिजिकल SIM स्लॉट हटाकर संभव बनाया गया। इसके साथ ही इसमें A19 Pro चिपसेट दिया गया है जो बेस iPhone से कहीं बेहतर है।

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) ने कहा कि नए आईफोन्स ने ‘एक बार फिर स्टैंडर्ड हाई’ कर दिए हैं और ये लाइनअप ‘अब तक बनाए गए किसी भी iPhone से अलग है।’ हालांकि iPhone 17 खुद एक इनक्रीमेंटल अपडेट है, लेकिन Pro मॉडल्स में ऐप्पल ने बिल्कुल नई डिजाइन पेश किया है। खासकर रेक्टैंगुलर कैमरा प्लेटो और वैपर-कूल्ड थर्मल सिस्टम जो फोन को हाई-परफॉर्मेंस पर भी कूल रखता है।

Apple Event 2025: इन 5 चीजों के बारे में आपको किसी ने नहीं बताया होगा

बाहरी और अंदरूनी डिजाइन पर जोर देते हुए कुक ने कहा कि Apple के लिए डिजाइन, सिर्फ लुक्स और फील से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, “डिजाइन इस बात का नाम है कि यह काम कैसे करता है। यही फिलॉसफी हमारे हर काम को गाइड करती है।”

ऐप्पल जहां 6.5-इंच वाले iPhone Air को “ऐसा पैरेडॉक्स जिसे पकड़कर ही यकीन होगा” बता रहा है। वहीं हकीकत यह है कि कई ऐंड्रॉयड ब्रांड्स भी अब अल्ट्रा-थिन फॉर्म फैक्टर वाले फोन लॉन्च कर रहे हैं, शायद इसलिए क्योंकि फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर अब फीका पड़ने लगा है।

Apple iPhone 17 Launch: आईफोन 17 लॉन्च, इसमें है A19 चिपसेट, 48MP कैमरा और Apple Intelligence, जानें कीमत

iPhone 17 में ProMotion डिस्प्ले और 3000 निट्स ब्राइटनेस है। इसे 3-नैनोमीटर A19 प्रोसेसर से पावर मिलता है। फोन में 48MP डुअल फ्यूजन कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो iPhone 16 की तुलना में चार गुना ज्यादा रेजोल्यूशन ऑफर करता है।

फोन में फ्रंट पर एक बड़ा 18MP स्क्वायर सेंटरस्टेज कैमरा सेंसर है जो फोन को घुमाए बिना लैंडस्केप मोड फोटो लेने की सुविधा देता है। यह फीचर इस बार लॉन्च किए गए सभी iPhones में कॉमन है।

iPhone 17 Pro और Pro Max में अब अपनी ड्यूरेबिलिटी और क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी पर जोर दिया गया है। Apple का कहना है कि ये फोन ऐसे हालात के लिए बने हैं, जहां प्रोफेशनल-ग्रेड परफॉर्मेंस की जरूरत होती है। दोनों मॉडलों में अब कुल मिलाकर आठ Pro लेंस का अनुभव मिलता है, जिसमें 40x तक का डिजिटल ज़ूम शामिल है। नया 48MP Fusion Telephoto कैमरा 4x ज़ूम (100mm) और 8x ज़ूम (200mm) प्रदान करता है, जो Apple का अब तक का सबसे लंबा ऑप्टिकल रीच है। यह संभव हुआ है एक 56% बड़े सेंसर के कारण, जिसमें बेहतर 3D सेंसर शिफ्ट स्टेबलाइजेशन और अपडेटेड फोटोनिक इंजन शामिल है। साथ ही, मशीन लर्निंग इंटीग्रेशन से लो-लाइट और डिटेल कैप्चरिंग और भी बेहतर हो गई है। प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर्स के लिए फोन में ProRes RAW और अन्य एडवांस वीडियो फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, Apple ने AirPods Pro 3 को भी अपग्रेड किया है। ये दुनिया के सबसे पॉपुलर ईयरफोन्स में गिने जाते हैं और अब इनमें लाइव ट्रांसलेशन, हार्ट रेट सेंसर और बेहतर बैटरी लाइफ शामिल की गई है। लाइव ट्रांसलेशन फीचर iPhone पर चल रहे Apple Intelligence मॉडल्स और एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो के जरिए काम करता है। साथ ही, बेहतर ऑडियो प्रोफाइल और बेस्ट-इन-क्लास नॉइज़ कैंसलेशन यूज़र एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देता है।

बात करें Apple Watch Series 11 की तो इसमें 5G मॉडम और बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है। ऐप्पल ने अपने नए थिन और स्टर्डी मॉडल को एक अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है, जिसमें लिक्विड ग्लास डिजाइन दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव है ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर जो यूजर्स को हाइपरटेंशन अलर्ट भेजेगा और ऐसे पैटर्न पहचान सकेगा जो मेडिकल इंटरवेंशन की जरूरत का संकेत देते हैं। इसके अलावा, डिवाइस अब एक नया स्लीप स्कोर भी देगा जो रातभर कैप्चर किए गए डेटा पर आधारित होगा।

Apple ने इस इवेंट में नई Apple Watch SE भी लॉन्च की जो बेहतर बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, नया Apple Watch Ultra 3 अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी और Emergency SOS फीचर से लैस है। इससे 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।

बात करें ऐप्पल की लेटेस्ट लाइनअप की कीमत की तो iPhone 17 (256GB) स्टोरेज का दाम 82,900 रुपये है। वहीं अल्ट्रा-थिन iPhone Air (256GB) की कीमत 1,19,900 रुपये है। जबकि iPhone 17 Pro (256GB) स्टोरेज का दाम 1,34,900 रुपये से शुरू होता है। जबकि iPhone 17 Pro Max (256GB) को 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

वहीं वियरेबल्स कैटेगिरी की बात करें तो Apple Watch Series 11 (42mm) की कीमत 46,900 रुपये है जबकि Apple Watch Ultra (49mm) की कीमत 89,900 रुपये है। जबकि Apple Watch SE (40mm) को 25,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि AirPods 3 का दाम 25,900 रुपये है।