ऐप्पल कभी भी लोगों से पैसे वसूलने के नए तरीकों को खोजने में असफल नहीं होता। शायद ऐप्पल के लॉयल फैंस के लिए ही कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स डिजाइन करती है। अब ऐसा ही एक उत्पाद है Apple Pocket, जिसे ऐप्पल ने जापानी फैशन डिजाइनर इस्से मियाके (Issey Miyake) के साथ मिलकर लॉन्च किया है। यह एक बुना हुआ पाउच (थैली) है जिसे एप्पल के मुताबिक ‘एक कपड़े के टुकड़े’ से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसकी कीमत है 20,379 रुपये (लगभग $229.95), जी हां सही पढ़ा आपने।

Apple Pocket कब और कैसे खरीद पाएंगे?

ऐप्पल पॉकेट को शुक्रवार (14 नवंबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह पॉकेट फ्रांस, ग्रेटर चाइना, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूके और यूएस में चुनिंदा लोकेशन पर Apple Store और apple.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि क्रॉस-बॉडी वर्जन की कीमत 229.95 डॉलर और दूसरे कलर ऑप्शन की कीमत 149.95 डॉलर रखी गई है। अभी भारत में इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जल्द ही इसे भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

‘शायद ज्यादा वोदका पी ली हो…’लॉन्च होते ही स्टेज पर गिर पड़ा रूस का पहला AI ह्यूमनॉइड रोबोट, देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर ऐप्पल पॉकेट को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए हैं। चूंकि Apple Pocket की कीमत बिल्कुल बेफिजूल ज्यादा रखी गई है, इसलिए नेटिज़न्स ने इसके लॉन्च पर अनोखे और मज़ेदार रिएक्शन दिए।

मशहूर टेक यूट्यूबर मार्क्विस ब्राउनली (Marques Brownlee), जिन्हें MKBHD के नाम से जाना जाता है, उन्होंने कहा कि “iPhone Pocket” ऐप्पल फैंस के लिए एक लिटमस टेस्ट है, यह देखने के लिए कि वे कंपनी के हर प्रोडक्ट को किस हद तक डिफेंड करेंगे।

iPhone पर अपनी स्क्रीन कैसे शेयर करें, जानें कैसे काम करता है यह फीचर, क्या है तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

दूसरों ने कहा कि यह प्रोडक्ट और उसकी डिटेल किसी पैरोडी (मजाक) जैसा लगता है, खासकर तब जब ऐप्पल इस समय आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की दौड़ में पिछड़ता हुआ दिख रहा है।

एक यूज़र ने लिखा, “जब बाकी टेक कंपनियां AI मॉडल बना रही हैं, तब Apple मोजों से खेल रहा है। आखिर Apple में चल क्या रहा है?” एक और यूज़र ने जोड़ा, “मुझे लगा यह तो कोई पैरोडी है।”

तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, “क्या Apple फैनबॉयज इसे भी डिफेंड करेंगे? अब तो सच में ऐसा लगता है कि Apple बस यह टेस्ट कर रहा है कि उसके फैंस कितनी दूर तक किसी भी चीज को सही ठहरा सकते हैं।”

चौथे ने लिखा, “यहां कोई इसे नहीं समझेगा, लेकिन ठीक है। यह प्रोडक्ट अमीर एशियाई ऑफिस महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय होने वाला है। उन्हें इस्से मियाके बहुत पसंद है।”

Apple Pocket को लेकर ऐप्पल का बयान

ऐप्पल ने Apple Pocket को लेकर एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश किया है। कंपनी का कहना है कि Apple और Issey Miyake का डिज़ाइन अप्रोच एक जैसा है जो कला-कौशल, सादगी और मजे के लिए है। Apple की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, मॉली एंडरसन ने कहा- “यह स्मार्ट एक्स्ट्रा पॉकेट उन सभी विचारों का प्रतीक है और हमारे प्रोडक्ट्स के लिए एक बेहतर है। iPhone Pocket का कलर पैलेट जानबूझकर इस तरह बनाया गया है कि वह हमारे सभी iPhone मॉडलों और उनके रंगों के साथ मेल खा सके।”