Apple के सबसे लेटेस्ट मैकबुक एयर एम4 (MacBook Air M4 ) के दाम में बड़ी कटौती दर्ज की गई है। कीमत में इस कटौती के साथ यह इस सीजन की सबसे बेहतरीन मैकबुक डील में से एक बन गई है। बता दें कि ऐप्पल के एडवांस्ड M4 चिप के साथ लॉन्च हुआ अल्ट्रा-स्लिम पावरफुल लैपटॉप अब Vijay Sales पर 17,500 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध है। बता दें कि मैकबुक पर इस तरह के ऑफर बहुत कम मिलते हैं। इसलिए अगर आप इस ऐप्पल मैकबुक को खरीदने के सोच रहे हैं तो M4-पावर्ड Air को खरीदा जा सकता है।

MacBook Air M4: परफॉर्मेंस और डिस्प्ले

एम4 मैकबुक एयर में ऐप्पल का लेटेस्ट M4 चिप दिया गया है और यह M1 Series के मुकाबले ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। जबकि M3 के मुकाबले भी इसकी परफॉर्मेंस बेहतर है। 10-core CPU प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव वर्कफ्लो को बढ़ाता है। यह लैपटॉप दो एक्स्टर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है और Air लाइनअप में ऐसा पहली बार हुआ है। वीडियो कॉल और कॉन्टेन्ट क्रिएशन 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

सिर्फ 4 दिन में ₹90 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी के केस दर्ज, जानें दिल्ली पुलिस के नए e-FIR सिस्टम के बारे में…

MacBook Air M4: बैटरी और डिजाइन

ऐप्पल का स्लिम और लाइटवेट डिजाइन वाला यह लैपटॉप अपनी कैटेगिरी में सबसे स्लिम डिवाइसेज में से एक है। M4 चिप के साथ बैटरी लाइफ मजबूत हुई है और कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

पुराने Intel-बेस्ड मैकबुक्स या पहली जनरेशन के M1 Air यूज़र्स के लिए, बेहतर परफॉर्मेंस, लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और नए फीचर्स अपग्रेड को एक समझदारी भरा लॉन्ग-टर्म विकल्प बनाते हैं। हालांकि, M2 या M3 Air यूजर्स के लिए यह अपग्रेड इतना बड़ा बदलाव नहीं है कि वे तुरंत स्विच करने पर विचार करें।

इतिहास की सबसे चौंकाने वाली खोज! एकदम सही हालत में मिला 7 करोड़ साल पुराना डायनासोर का अंडा, देखकर दंग रह गए वैज्ञानिक

MacBook Air M4: ऑफर्स और EMI

मैकबुक एयर एम4 में 16GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 99,900 रुपये है। लेकिन विजय सेल्स पर फिलहाल यह वेरियंट 92,400 रुपये में लिस्टेड है और स्टायलिश स्काई ब्लू फिनिश कलर में आता है। बता दें कि यह सीधेतौर पर 7500 रुपये की कटौती है।

इसके अलावा ICICI Bank या SBI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ इस मैकबुक पर 10,000 रुपये की और छूट मिल जाएगी। यानी लैपटॉप की प्रभावी कीमत कम होकर 82,400 रुपये रह जाती है और कुल 17910 रुपये की बचत हो रही है।