Apple MacBook Air खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन किसी अच्छी डील की तलाश में हैं तो बढ़िया मौका है। मैकबुक एयर उन लोगों के लिए एक लाइटवेट पावरफुल कंप्यूटर है जो नॉन-प्रोफेशनल काम के लिए अच्छे ऑप्शन की तलाश में हैं। बता दें कि मौजूदा मैकबुक एयर में Apple M4 चिपसेट दिया गया है। करीब एक साल पुराना यह ऐप्पल लैपटॉप अभी भी एक खरीदने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। आपको बता रहे हैं Apple MacBook Air M4 पर मिल रही शानदार डील के बारे में…

अगर आप मैकबुक एयर पर बढ़िया डील की तलाश में हैं तो विजय सेल्स पर शानदार डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। Apple के पावरफुल MacBook Air के बेस मॉडल को अभी विजय सेल्स से खरीदने पर 20,000 रुपये की छूट मिल जाएगी।

iPhone 17 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के साथ ₹85,500 में खरीदने का मौका

MacBook Air M4 पर मिल रही डील

M4 चिप के साथ आने वाले M4MacBook Air (2025) की कीमत 99,900 रुपये है। बता दें कि यह नई कीमत 13 इंच स्क्रीन वाले 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की है।

Vijay Sales पर स्टैंडर्ड डिस्काउंट के तहत MacBook Air M4 को 91,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस वेरियंट स्टारलाइट कलर में आता है। यानी लॉन्च प्राइस से करीब 10,000 रुपये कम दाम पर लिस्ट है। स्काई ब्लू, सिल्वर और मिडनाइट कलर वेरियंट को 92,900 रुपये से 94,990 रुपये के बीच अलग-अलग कीमत पर छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Pornhub के मेंबर्स का डेटा चोरी, हैकिंग ग्रुप ShinyHunters का बड़ा दावा- सर्च और वॉच हिस्ट्री सार्वजनिक करने की धमकी

16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले हाई-एंड मैकबुक एयर एम4 वेरियंट के दाम में भी कटौती की गई है। इसके अलावा ICICI Bank और SBI Credit Cards के साथ लैपटॉप लेने पर 5000 रुपये की छूट भी Vijay Sales ऑफर कर रहा है।

MacBook Air M4: Specifications

मैकबुक एयर 2025 में ऐप्पल का लास्ट-जेनरेशन M4 प्रोसेसर दिया गया है जो 10-core CPU के साथ आता है। इस CPU को चार हाई-परफॉर्मेंस प्राइम कोर और चार हाई-एफिशिएंसी वाले कोर के साथ कॉन्फ़िगर किया गया है जो विभिन्न कामों के लिए स्पीड और पाव कंजम्प्शन के बीच संतुलन बनाता है। एडवांस्ड मशीन लर्निंग और AI ऑपरेशंस के लिए डिवाइस में एक 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है जिसे ग्राफ़िक्स परफॉर्मेंस के लिए 8-कोर GPU का सपोर्ट मिलता है।

ऐप्पल के इस मैकबुक एयर में 13 इंच Super Retina डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2,560 x 1,664 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 224ppi है। स्क्रीन अधिकतम 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

फीचर्स और कनेक्टिविटी की बात करें तो MacBook Air में Spatial Audio के लिए सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। क्लियर ऑडियो कैप्चर के लिए इस लैपटॉप में तीन माइक्रोफोन एरे मिलते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इसमें एक Touch ID बटन मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, दो USB 4 पोर्ट्स, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिस्टम को पावर देने के लिए 53.8Wh बैटरी मौजूद है जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 16 GB रैम व 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है और यह 30W USB टाइप-सी पावर एडेप्टर के साथ आता है।