Apple MacBook Air Launched: ऐप्पल ने अपने फैंस के लिए तीन नए MacBook Air लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। मैकबुक एयर को ऐप्पल द्वारा डिवेलप किए गए M3 चिप के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऐप्पल का कहना है कि M1 MacBook Air की तुलना में लेटेस्ट लैपटॉप काफी लाइटवेट हैं और ये ’60 प्रतिशत तक ज्यादा फास्ट’ हैं। क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी का कहना है कि इन लैपटॉप में सिंगल चार्जिंग में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Apple MacBook Air Features
ऐप्पल के नए मैकबुक एयर को लिक्विड रेटिना (Liquid Retina) डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स तक जा सकती है। M3 चिप में 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इनमें ऑप्टिमाइज्ड AI मॉडल रन हो सकता है जिससे रियल-टाइम में स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट प्रेडिक्शन और ट्रांसलेशन जैसे काम हो सकते हैं।
M3 चिप में 8-कोर प्रोसेसर, रे-ट्रेसिंग और मेश शेडिंग के साथ 10-कोर इंटिग्रेटेड GPU मिलता है। यह चिप 24GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ आती है।
13 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले दोनों MacBook Air का वजन 500 ग्राम से भी कम है। इनकी मोटाई एक इंच से कम है। ये लैपटॉप Spatial Audio और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें 1080 पिक्सल कैमरा व तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। नए मैकबुक एयर में साइलेंट फैनलेस डिजाइन दी गई हैऔर ये MagSafe चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
ऐप्पल का कहना है कि लिड बंद होने पर नए मॉडल्स में दो एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलती हैं। कनेक्टिविटी के लिए नए मैकबुक एयर में दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। इन लैपटॉप को मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
Apple MacBook Air Price
M3 चिपसेट के साथ आने वाले 13 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक एयर की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि 15 इंच मैकबुक एयर को 1,34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं M2 चिप वाले मैकबुक एयर को ऐप्पल ने डिस्काउंट के साथ 99,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
