Apple ने iPhone, iPad और Macs के लिए नए Lockdown Mode का ऐलान किया है। कंपनी के आने वाले iOS 16, iPadOS 16 और macOS Ventura में यह नया सिक्योरिटी मोड मिलेगा। बता दें कि आमतौर पर ऐप्पल अपनी WWDC कॉन्फ्रेन्स में अपने डिवाइस सॉफ्टवेयर के फीचर्स की जानकारी देती है। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि जबकि कंपनी ने इस कॉन्फ्रेंस के एक महीने बाद किसी फीचर का ऐलान किया हो। ‘Lockdown mode’ के साथ कंपनी का मकसद किसी भी बड़े जासूसी हमले (गंभीर टारगेटेड स्पाईवेयर)से यूजर्स को बचाने का है। ऐप्पल न्यूजरूम पर एक पोस्ट से यह जानकारी दी गई है।
Bloomberg reporter Mark Gurman के मुताबिक, ऐप्पल के लेटेस्ट iOS 16 डिवेलपर बीटा 3 में लोकडाउन मोड शामिल है। ऐप्पल ने लॉकडाउन मोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि iOS 16 में यह कैसा दिखता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरी डिवाइस में यह मोड कैसे आएगा। लेकिन उम्मीद है कि क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐप्पल अपनी सभी डिवाइस में यह फीचर जारी करेगी।
Apple To Roll Out Lockdown Mode
बता दें कि यह फीचर ऐप्पल ने आईफोन्स और ऐंड्रॉयड डिवाइस पर लगातार बढ़ रहे जासूसी के खतरे को देखते हुए जारी किया है। हाल ही में इटली और कजाकिस्तान में आईफोन और ऐंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स की जासूसी को लेकर खबर आई थी। इससे पहले NSO ग्रुप के पेगासुस स्पाईवेयर ने भी दुनियाभर में आईफोन और ऐंड्रॉयड डिवाइस को निशाना बनाया था। ऐप्पल ने पहले से ही इजरायल के NSO ग्रुप पर मुकदमा ठोंक रखा है।
ऐप्पल का कहना है कि उन लोगों के लिए लॉकडाउन मोड एक एक्स्ट्रीम, ऑप्शनल प्रोडेक्शन है जिनकी डिजिटल सिक्योरिटी को सबसे ज्यादा खतरा है। इस प्राइवेसी टूल को ऐप्पल ने इजरायल के NSO ग्रुप और दूसरी सरकारों द्वारा डिजाइन किए गए मैलवेयर से लड़ने के लिए बनाया है। यह मोड मैसेज, वेब ब्राउजिंग और ऐप्पल की दूसरी सर्विसेज जैसे FaceTime और calls को ब्लॉक कर देता है। इसके अलावा यह किसी कम्प्यूटर या एक्सेसरी के साथ वायर्ड कनेक्शन को ब्लॉक करता है कि डिवाइस मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) में एनरोल ना हो सके। ऐप्पल का कहना है कि कंपनी ने सिक्योरिटी रिसर्चर को इनवाइट किया है ताकि लॉकडाउन मोड की खामियों का पता लगाया जा सके। कंपनीApple Security Bounty प्रोग्राम के जरिए रिवॉर्ड भी ऑफर करेगी।
बता दें कि इससे पहले दूसरी कंपनियां भी यूजर्स के प्राइवेट डेट को सिक्योर करने के लिए इस तरह के कदम उठा चुकी हैं। गूगल ने 2017 में फिशिंग, एक्सीडेंटल शेयरिंग और फ्रॉड रोकने के लिए Advanced Protection फीचर जारी किया था। माइक्रोसॉफ्ट ने भी बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंट देने के लिए अपने एज ब्राउजर में Super Duper Secure Mode पर काम करना शुरू कर दिया है।
लॉकडाउन मोड डिफॉल्ट तौर पर टर्न ऑन रहेगा?
लॉकडाउन मोड अपने आप टर्न ऑन नहीं रहेगा। यह एक ऑप्शनल सिक्योरिटी है। ऐप्पल का भी कहना है कि यह ‘एक्स्ट्रीम’ सिक्योरिटी फीचर है और यह बहुत थोड़े यूजर्स के लिए ही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अगर यूजर एक बार Lockdown Mode को ऑन कर देते हैं तो यह अपने आप टर्न ऑफ होगा या नहीं।
लॉकडाउन मोड किसे करना चाहिए इस्तेमाल?
यह मोड खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जिनकी डिजिटल सिक्योरिटी को बहुत ज्यादा खतरा है। जैसे कि पत्रकार, ऐक्टिविस्ट, राजनेता आदि और जिन्हें किसी भी कारण से अपने फोन की जासूसी का डर रहता है। Lockdown Mode से उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो पहले ही Pegasus, Hermit जैसे स्पाईवेयर का शिकार हो चुके हैं और उनकी डिवाइस में सेंध लगाई जा चुकी है। इसके अलावा, अगर आप उन यूजर्स में शामिल हैं जिन्हें अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी की बहुत ज्यादा फिक्र रहती है तो आप फीचर के उपलब्ध होने पर इसे टर्न ऑन कर सकेंगे।
आखिर लॉकडाउन मोड से होगा क्या?
ऐप्पल का कहना है कि लॉकडाउन मोड कुछ फंक्शन और सर्विसेज को ब्लॉक कर, डिवाइस की सिक्योरिटी बढ़ाएगा। एक बार मोड ऐक्टिवेट होने के बाद डिवाइस में नीचे बताए गए बदलाव हो जाएंगे।
मैसेज:लॉकडाउन मोड ऑन होने पर अधिकर मैसेज जिनमें इमेज के अलावा अटैचमेंट है, वो ब्लॉक होंगे। मैसेज में लिंक प्रिव्यू डिसेबल हो जाएगा। यह बहुत जरूरी है क्योंकि इससे पहले भी स्पाईवेयर वेंडर्स डिवाइस का एक्सेस पाने के लिए Messages ऐप का खामी का फायदा उठाते हुए सेंध लगा चुके हैं।
वेब ब्राउजिंग: कुछ जटिल वेब टेक्नॉलॉजी जैसे just-in-time (JIT) JavaScript भी डिसेबल होगी। इसका मतलब है कि कुछ वेबसाइट्स यूजर्स की उम्मीद के मुताबिक लोड नहीं होंगी और कुछ स्क्रिप्ट्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐप्पल के मुताबिक, अगर यूजर ने किसी भरोसेमंद साइट को Lockdown Mode से बाहर रखा होगा, तो साइट लोड हो जाएगी।
ऐप्पल सर्विसेज (Apple services): ऐप्पल किसी भी अजनबी से आने वाली FaceTime Calls समेत कोई भी इनविटेशन और सर्विस रिक्वेस्ट को परमिशन नहीं देगी। इसका मतलब है कि अगर यूजर ने पहले से दूसरे यूजर को कॉल या रिक्वेस्ट नहीं की है तो FaceTime कॉल या रिक्वेस्ट नहीं जाएगी। आईफोन लॉक होने पर किसी कम्प्यूटर या एक्सेसरी से वायर्ड कनेक्शन भी ब्लॉक रहेगा।