Apple iPhone XS Price in India, iPhone XS Max, iPhone XR Price in India 2018, Specifications, Features: कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में एप्पल का सालाना इवेंट संपन्न हुआ। एप्पल के सीईओ टिम कुक के कीनोट के साथ शुरू हुए इस इवेंट में एप्पल के तीन नए आईफोन लॉन्च किए गए। बेहतर बैटरी, डिजाइन और कैमरे के नए फीचर्स के साथ iphone Xs, iphone Xs Max और iphone Xr को लॉन्च किया गया है। आइफोन्स में पहली बार ड्यूअल सिम की सुविधा उसके यूजर्स को दी गई है। इससे ऐसा लगता है कि कंपनी भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स के बढ़ते बाजार पर ध्यान दे रही है और भारत के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए एप्पल के नए संस्करणों के फीचर्स में परिवर्तन कर रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिका में ड्यूअल सिम का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है जबकि भारत में यह काफी सामान्य है। इसके अलावा नए आईफोन में कैमरे की गुणवत्ता तथा प्रोसेसिंग की स्पीड को भी काफी बेहतर बनाया गया है। कैमरे में स्मार्ट HDR का नया फीचर लॉन्च करने के अलावा iphone Xs और iphone Xs Max सुपर रेटिना डिस्प्ले सपोर्टिव भी होंगे।
आइफोन्स के अलावा इवेंट की शुरुआत में ही एप्पल ने स्मार्ट वॉच सीरीज 4 भी लॉन्च किया। ईसीजी सपोर्ट वाला यह स्मार्ट वॉच तीन संस्करणों में लॉन्च किया गया है। भारत में यह तकरीबन 28 हजार रुपए की कीमत से बिकेगा। वहीं सेल्युलर कनेक्टिविटी वाले वॉच की कीमत 35 हजार रुपए के आस-पास होगी।आईफोन्स की बात करें तो आईफोन Xs और आईफोन Xs Max की बिक्री भारत में 28 सितंबर से शुरू होगी। भारत में आईफोन Xs की कीमत 99,900 के आस-पास होगी। वहीं, आईफोन Xs Max की कीमत तकरीबन 109,900 रुपए के आस-पास होगी। ‘मोस्ट अफोर्डेबल’ कहा जा रहा आईफोन Xr तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत 76,900 रुपए के आस-पास होगी और यह 19 अक्टूबर से बुक किया जा सकेगा।
यहां देखें अपडेट्स:
LIVE UPDATES: Read in English | Read in Bengali | Read in Tamil | Read in Malayalam
Highlights
आईफोन Xr के 64 जीबी, 128 जीबी और 256जीबी मॉडल्स सफेद, काले, नीले, पीले और कोरल रंगों में उलब्ध होंगे। इनकी कीमत 76,900 से शुरू होगी। यह भारत में 19 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
भारत में आईफोन Xs और आईफोन XS Max के स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी कैपेसिटी मॉडल्स क्रमशः 99,900 और 109,900 रुपए की कीमत से शुरू होंगे। यह एप्पल के आधिकारिक रिसेलर्स के माध्यम से 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
एप्पल आईफोन Xr 64 और 128 और 256 जीबी की स्टोरेज वाला आएगा। यह अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 749 डॉलर होगी। वहीं, आईफोन Xs और आईफोन Xs Max 14 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं भारत में इसकी बिक्री 28 सितंबर से शुरू होगी। आईफोन Xs 999 डॉलर की कीमत से शुरू होगी वहीं आईफोन Xs Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी। इन दोनों के भी तीन संस्करण 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वाले उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एप्पल iOS 12, 17सितंबर से वॉचOS के साथ आएगा। वहीं, macOS मोजावे 24 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
एप्पल आईफोन Xr सबसे अफोर्डेबल आइफोन होगा। इसमें 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन, OLED की जगह लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और स्टील की जगह एलुमिनियम बॉडी होगी। पीछे की ओर 12 मेगापिक्सल कैमरा होगा। यह दरअसल, आईफोन -8 सीरीज का विकसित संस्करण है। और हां, अफोर्डेबल का मतलब यह नहीं कि यह बहुत सस्ता है। यह बस एक बहुत बड़ी संख्या वाले लोगों के लिए सुलभ होगा। एप्पल आईफोन Xs की तरह आईफोन Xr में भी A12 बायोनिक चिप होगा। इसमें पीछे की ओर एक ही कैमरा होगा जो कि आईफोन Xs-Max की तरह 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल वाला होगा।
नए एप्पल आईफोन सीरीज की तीसरी किस्त आईफोन Xr की होगी। यह रंग-बिरंगा आईफोन होगा। यह एलुमिनियम का बना है और सुनहरे, सफेद, काले, नीले, कोरल और पीले रंगों में उपलब्ध होगा। एज टू एज स्क्रीन वाला यह आईफोन लाल रंग में भी उपलब्ध होगा। हां, इसमें पीछे की ओर एक ही कैमरा होगा। साथ ही एज-टू-एज एलसीडी डिस्प्ले भी होगा।
एप्पल में ड्यूअल सिम का इस्तेमाल भारत में इसके बढ़ते बाजार की ओर संकेत है। जाहिर है कि अमेरिका में ड्यूअल सिम का इस्तेमाल कम ही होता है। भारत में इसका खूब इस्तेमाल होता है। साथ ही, नए आईफोन में ईसिम का इस्तेमाल किया गया है। यह पहले आईपैड प्रो-मॉडल में इस्तेमाल किया गया था। इससे यूजर्स सिम चेंज किए बिना प्लान बदल सकते हैं।
एप्पल के दोनों नए आईफोन्स ड्यूअल सिम और ड्यूअल स्टैंडबाइ के साथ होंगे। यह ई-सिम तकनीक के साथ आएगा जो एप्पल वॉच सीरीज और आई-पैड्स का हिस्सा होगा। एप्पल आईफोन एक्स सीरीज में रिसाइकिल टिन का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही एप्पल का प्रयास है कि कम से कम प्लास्टिक इस्तेमाल करें।
एप्पल के दोनों नए आईफोन्स iPhone XS और iPhone XS Max में पीछे की ओर दो कैमरा होंगे। एप्पल में 12 मेगापिक्सल wide-angle sensor OIS और 12 मेगापिक्सल telephoto lens पहले की ही तरह बरकरार रहेंगे। फ्रंट कैमरा फास्टर सेंसर के साथ 7 मेगापिक्सल होगा। आईफोन Xs में हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्ट HDR मोड होगा। नए फोन में फोटो खींचने के बाद आप डेप्थ ऑफ फील्ड बदल सकते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट HDR नाम का नया फीचर भी जोड़ा गया है। यह कई इमेजेज को जोड़कर एक परपेक्ट शॉट की सुविधा देता है। वीडियो के लिए भी यह आईफोन शानदार है। इसमें स्टीरियो रिकॉर्डिंग के लिए आप बोर्ड में 4 माइक्रोफोन्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए आईफोन में मौजूद A12 बायोनिक चिपसेटAR और ML फीचर तथा फोन पर ऐप लॉन्च को तेज करने की दिशा में बहुत बड़ा प्रयास है। इसमें एमएल प्रोसेसिंग 9गुना तेजी से होगा। ऐसे में आप आने वाले दिनों में अपने ऐप्स में ज्यादा से ज्यादा मशीन लर्निंग फीचर्स जोड़ सकते हैं। इसके अलावा एप्पल में शानदार स्पीकर भी शामिल होगा।
एप्पल के मुताबिक iPhone Xs आईफोन X का अपग्रेड फॉर्म है। वहीं iPhone Xs max एप्पल द्वारा निर्मित सबसे लंबा और तेज फोन है। इसमें A12 बायोनिक चिप के साथ 7nm प्रोसेसर भी मौजूद है, जो 6 बिलियन से ज्यादा ट्रांजिस्टर को प्रोसेसर पर एलाउ करता है। यह एक सिक्स कोर प्रोसेसर है। इसमें काफी पावरफुल जीपीयू और सीपीयू मौजूद है। एप्पल के मुताबिक, A12 बायोनिक फोन में ऐप लॉन्च को पहले से 30 प्रतिशत फास्ट करने में मददगार होगा।
Apple iPhone XS और Apple iPhone XS - प्लस दोनों सुपर रेटिना डिस्प्ले सपोर्ट करेंगे। Apple iPhone XS - plus के पास 2688 x 1242 pixels रिजॉल्यूशन वाला सुपर रेटिना डिस्प्ले होगा। Apple iPhone XS Max और iPhone XS में HDR 10 डिस्प्ले, तेज रिस्पॉन्स के लिए 120 हर्ट्ज और 3D टच फीचर उपलब्ध होगा।
एप्पल सीईओ टिम कुक ने आईफोन के नए एडवांस्ड संस्करण की घोषणा भी कर दी है। कुक का कहना है कि आईफोन-X 98 प्रतिशत सेटिस्फैक्शन रेटिंग के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। उन्होंने एप्पल आईफोन X के बाद नए एडवांस्ड आईफोन XS की घोषणा की। एप्पल आईफोन XS गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे के तीन विकल्पों में उपलब्ध होगा।
एप्पल वॉच सीरीज 4 की 18 घंटे की बैटरी लाइफ होगी। जीपीएस के साथ वॉच सीरीज 399 डॉलर की कीमत के साथ शुरू होगा। जबकि, एलटीई संस्करण 499 डॉलर से शुरू होगा। वहीं एप्पल वॉच सीरीज 3 अब 279 डॉलर में उपलब्ध होगा। वॉच ओएस-5 17 सितंबर को आ आ रहा है। एप्पल वॉच सीरीज 4 बिक्री के लिए 21 सितंबर से उपलब्ध होगा। वहीं प्री-ऑर्डर के लिए 14 सितंबर से बुकिंग खुल जाएगी।
एप्पल वॉच सीरीज 4 में ईसीजी यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। अगर वॉच ईसीजी को सही तरीके से डिटेक्ट करती है और डाटा को स्टोर कर लेती है तो यह डॉक्टर्स के लिए काफी यूजफुल हो सकता है। यह भविष्य में होने वाले किसी भी तरह की हार्ट इश्यूज के बारे में पहले ही बता सकता है। इसीजी रिकॉर्डिंग और हार्ट रिदम डिटेक्ट करने के लिए एप्पल वॉच सीरीज के पार एफडीए का अप्रूवल है। हालांकि, यह केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। एप्पल का कहना है कि इस फीचर को अन्य देशों के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है।
हार्ट रेट के लिए एप्पल वॉच सीरीज में नया फीचर जोड़ा गया है। एप्पल वॉच अब बहुत ज्यादा लो हार्ट रेट होने पर (जो कि एक गंभीर समस्या हो सकती है) भी उसे डिटेक्ट कर सकता है। इसके अलावा एप्पल वॉच आपके हार्ट में किसी भी तरह की समस्या होने पर आपको नोटिफिकेशन भेजेगा। एप्पल वॉच में एक इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर लगा होगा। इसमें ईसीजी यानी कि इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम भी मौजूद होगा। एप्पल वॉच पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसमें ईसीजी मौजूद है। ईसीजी डॉक्टर्स हार्ट के इलाज में इस्तेमाल करते हैं। यूजर अब इसे अपनी कलाइयों पर देख सकते हैं और अपने हार्ट की सही कंडीशन का पता लगा सकते हैं।
एप्पल वॉच सीरीज 4 में स्पीकर को भी रिडिजाइन किया गया है। यह अब 50 प्रतिशत ज्यादा लाउडर होगा। इको कम करने के लिए माइक्रोफोन को स्पीकर से दूर लगाया गया है। सीरीज 4 को black ceramic और apphire crystal से बनाया गया है। एप्पल वॉच सीरीज 4 सिक्सटी बिट प्रोसेसर वाला होगा। इसमें एक्सीलरोमीटर और गाइरोस्कोप की नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह स्विम स्ट्रोक्स को डिटेक्ट करने में और बेहतर तरीके से काम करेगा।
एप्पल सीईओ टिम कुक एप्पल वॉच के नए सीरीज के बारे में बता रहे हैं। एप्पल वॉच सीरीज एक रिडिजाइन्ड वर्जन है। इसकी स्क्रीन 30 प्रतिशत बड़ी डिजाइन की गई है लेकिन केसिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। UI को भी रिडिजाइन किया गया है।
एप्पल इवेंट्स स्टार्ट हो गया है। मिशन इम्पॉसिबल के एक वीडियो के साथ इस समारोह की शुरुआत हो चुकी है। टिम कुक स्टेड पर हैं। एप्पल सीईओ टिम कुक स्टेज पर हैं। वह एप्पल प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं। वह यह भी बता रहे हैं कि कैसे एप्पल प्रोडक्ट्स लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। टिम कुक एप्पल के यूनीक रिटेल एक्सपीरियंस के बारे में भी बता रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एप्पल स्टोर्स में हर साल 500 मिलियन विजिटर्स आते हैं।
एप्पल इवेंट्स स्टार्ट हो गया है। मिशन इम्पॉसिबल के एक वीडियो के साथ इस समारोह की शुरुआत हो चुकी है। टिम कुक स्टेज पर हैं।
स्टीव जॉब्स थिएटर के अंदर कुछ ही देर में एप्पल इवेंट शुरु होगा। यह इस स्थान पर दूसरा कार्यक्रम होगा। सैन फ्रांसिस्को के वेन्यू के मुकाबले यह थोड़ा छोटा है। एप्पल पार्क के अंदर स्थित इस थिएटर में तकरीबन 500 सीटें दुनिया भर के पत्रकारों और विश्लेषकों से भरी हैं। कुछ पंक्तियां एप्पल के अधिकारियों और उसके पार्टनर्स के लिए आरक्षित हैं। इनमें से कुछ लोग मंच पर भी जाएंगे। इस बीच, अमेरिका में लोगों में यह चर्चा भी आम है कि नए आईफोन की कीमत 749 और 1049 डॉलर के बीच हो सकती है।
आईफोन एक्स की तुलना में आईफोन 6 की बिक्री लॉन्च होने के पहले दस महीनों में 3 करोड़ अधिक हुई है, लेकिन आईफोन कम बिकने के बावजूद कंपनी को तगड़ी कमाई करवा रहा है।
इस साल अगस्त तक कुल 6.3 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के साथ एप्पल का आईफोन एक्स मॉडल कंपनी के लिए सबसे ज्यादा राजस्व और लाभ कमाने वाला मॉडल बन गया है। हालांकि आईफोन एक्स की कुल बिक्री आईफोन 6 से कम रही है, जोकि कंपनी का अब तक का सबसे सफल डिवाइस है, जो कि लांच के बाद समान अवधि में आईफोन एक्स की तुलना में ज्यादा बिका है। लेकिन कंपनी को ज्यादा कमाई आईफोन एक्स मॉडल से हुई है।
अनुमान के मुताबिक आईफोन 9 की कीमत 699 से 749 डॉलर के बीच हो सकती है। आईफोन एक्स (2018) और आईफोन एक्स प्लस की कीमत क्रमश: 899 डॉलरसे 949 डॉलर तथा 999 डॉलर होगी।
आईफोन 9 साल 2018 में एप्पल का सबसे किफायती फोन होगा। मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंड फोर्स के मुताबिक, एप्पल के 2018 के आईफोन्स में एप्पल पेंसिल सपोर्ट और 512 जीबी की बिल्ड इन स्टोरेज होगा। पिछले साल कंपनी ने आईफोन्स को 15 सितंबर को लांच किया और ये बाजार में 22 सितंबर से उपलब्ध हुए थे।
एक की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 9 एप्पल का एंट्री लेवल पेशकश होगा और इसमें आईफोन एक्स की तरह 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन होगी। आईफोन 11 और 11 प्लस को आईफोन एक्स2 और एक्सप्लस भी कहा जा रहा है, जिसमें 5.8 इंच और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले होंगे। साथ ही सूप्ड-अप कैमरा सेटअप, उन्नत 7एनएम ए11 सीपीयू, और ब्रांड न्यू यूएसबी-सी चार्जर होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और ड्यूल सिम आईफोन XC इन तीनों में फेस आईडी फीचर आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके जरिए आप अपने फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
यह लॉन्च ईवेंट भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े दस बजे से शुरू होगा। अगर आप इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। आप iOS10 के जरिए ऐपल की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
ऐपल इस मौके पर अपने 3 नए iPhones लॉन्च कर सकता है। ये आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और ड्यूल सिम आईफोन XC हो सकते हैं, जिनमें से दो की कीमत करीब 70 हजार रुपये हो सकती है।