Apple iPhone 5c कंपनी का एक पुराना फोन है जिसे अभी भी कई यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। क्यूपर्टिनो की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल ने पिछले महीने ही अपनी नई iPhone 14 Series से पर्दा उठाया है। लेकिन कंपनी सालों पहले आए आईफोन 5सी को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी कर रही है।
MacRumours की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने ऑथराइज्ड ऐप्पल रीसेलर्स को एक मेमो भेजा है जिसमें आईफोन 5सी को 1 नवंबर से ऑब्सलीट प्रोडक्ट लिस्ट में डालने की बात कही गई है।
याद दिला दें कि ऐप्पल ने अक्टूब, 2020 में अपने आईफोन 5सी को विंटेज लिस्ट में डाल दिया था। यानी डिवाइस के लिए सर्विस और रिपेयर प्रोग्राम लिमिटेड था। लेकिन अब जबकि ऐप्पल की तैयारी इस आईफोन को ऑब्सलीट (Obsolete) कैटिगिरी में रखने की है तो इसका मतलब है कि ऐप्पल, आईफोन 5सी के लिए सभी सर्विस प्रोग्राम बंद कर देगी।
Apple iPhone 5C launch
ऐप्पल आईफोन 5सी को 2013 में लॉन्च किया गया था। प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आने वाला यह एक किफायती आईफोन था। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था।
MacRumours की रिपोर्ट में ऑब्सलीट लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी डिवाइस का भी जिक्र किया गया है। चौथी जेनरेशन वाले ऐप्पल आईपैड मिनी को भी इस लिस्ट में जोड़ा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने इस प्रोडक्ट को नवंबर, 2021 में ही ऑब्सलीट लिस्ट में मार्क कर दिया था। लेकिन अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था।
दो कैटिगिरी में ऐप्पल के प्रोडक्ट होते हैं बंद
अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता ऐप्पल आमतौर पर अपने प्रोडक्ट को दो कैटिगिरी में बंद करती है। पहली विंटेज (Vintage) और दूसरी Obsolete (ऑब्सलीट)। विंटेज कैटिगिरी में जब प्रोडक्ट को रखा जाता है जिन्हें ऐप्पल पिछले 5 से 7 साल से बेच नहीं रही होती। विंटेल प्रोडक्ट को कंपनी हार्डवेयर सर्विस उपलब्ध कराती है। वहीं ऑब्सलीट कैटिगिरी में शामिल होने वाले प्रोडक्ट को ऐप्पल की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिलता।
बता दें कि ऐप्प्ल ने हाल ही में आईफोन 6 को विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि ऐप्पल आईफोन 6 बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन था। कंपनी ने कुछ साल पहले इस फोन को बंद कर दिया था और अब इसे विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। Apple iPhone 6 में 5.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन को iOS8 के साथ लॉन्च किया गया था और कंपनी ने iOS12 तक सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध कराए थे। लेकिन iOS 13 अपडेट फोन में रोल आउट किया गया था। हालांकि, डिवाइस को काफी वक्त तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहे थे।