Apple iPhone 17 series images leaked: ऐप्पल आईफोन सीरीज को पिछले काफी समय से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। iPhone 17 Series के डिजाइन को लेकर अब जानकारी आई है कि यह मौजूदा ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज से अलग होगा। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, नए ऐप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन में वन वे-कैमरा डिजाइन मिलेगी और फोन के ऊपरी ज्यादातर हिस्से में कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। 2025 में आने वाली iPhone 17 Series में Pixel फोन जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है।

पॉप्युलर टिप्स्टर Majin Bu ने जो CAD रेंडर्स शेयर किए हैं, उनसे संकेत मिलता है कि iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air में एक रेक्टांगुलर कैमरा बार दिया जाएगा जो डिवाइस के अपर बैक पैनल पर होगा। बता दें कि ऐप्पल में मिलने वाले ट्रेडिशनल स्क्वायर कैमरा बंपर की तुलना में यह डिजाइन में एक बड़ा बदलाव है।

3 महीने के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, सारे क्रिकेट मैच की Free Live Streaming

iPhone 17 Series में लॉन्च होंगे चार नए मॉडल्स

आईफोन 17 सीरीज में इस बार चार आईफोन्स – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा एक नया मॉडल iPhone 17 Air मिलने की उम्मीद है। iPhone 17 Air को लेकर कहा जा रहा है कि यह Plus वेरियंट की जगह लेगा और यह एक अल्ट्रा-थिन मॉडल होगा जिसकी मोटाई 5.5 से 6mm के बीच रह सकती है। यह ऐप्पल का अभी तक का सबसे स्लिम फोन हो सकता है। इस मॉडल में नई हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार डिजाइन के साथ एक सिंगल रियर कैमरा लेंस दिया जा सकता है।

गजब! 100 रुपये से कम वाले इन दो रिचार्ज में धमाकेदार ऑफर, 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा व SMS, फ्री मिलेगा JioHotstar

वहीं स्टैंडर्ड आईफोन 17 वेरियंट में आईफोन 16 मॉडल्स वाली कैमरा डिजाइन बरकरार रहने की उम्मीद है। टिप्स्टर Majin Bu हमेशा से भरोसेमंद जानकारी शेयर करते रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे कि फिलहाल इन सभी जानकारियों को एक लीक मानकर ही चलें।

आईफोन 17 प्रो मॉडल्स में लोगो के लिए ग्लास सेक्शन के साथ ओवरऑल मेटल बैक पैनल मिलने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने यह डिजाइन ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने और वायरलेस चार्जिंग क्षमता मेंटेन रखने के इरादे से चुनी है।

ऐप्पल द्वारा सिंतबर में होने वाले लॉन्च इवेंट में अपनी iPhone 17 Series लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।