Apple iPhone 17 Series Launched: ऐप्पल ने आखिरकार एक ग्लोबल इवेंट में iPhone 17 Series से पर्दा उठा दिया। नए ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज स्मार्टफोन्स को Apple ने यूएस के कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park में आयोजित ‘Awe Dropping’ इवेंट में पेश किया। iPhone 16 Series के अपग्रेड वेरियंट आईफोन 17 सीरीज के इन फोन्स में टेक कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। iPhone 17 Series में कंपनी ने Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air उपलब्ध कराए हैं। इन चारों ऐप्पल आईफोन्स को AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आपको बताते हैं नए ऐप्पल आईफोन 17 में क्या-कुछ है खास… जानें इनकी कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

iPhone 17 Price

iPhone 17 की कीमत बेस वेरिएंट (256GB स्टोरेज) के लिए $799 (लगभग ₹70,400) से शुरू होती है। यह 512GB और 1TB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।

भारत में iPhone 17 की कीमत ₹82,900 रखी गई है।

Apple iPhone 17: प्री-ऑर्डर और उपलब्धता

प्री-ऑर्डर शुरू: 12 सितंबर, 2025।

उपलब्धता: 19 सितंबर, 2025 से।

Apple iPhone 17 Air: ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स की हर डिटेल

Apple iPhone 17 Features

iPhone 17 एक Dual SIM हैंडसेट है (US में eSIM, विश्वभर में Nano+eSIM) और यह iOS 26 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो नए ProMotion पैनल के साथ 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है जिसे iPhone 16 Pro मॉडल्स से अपनाया गया है। स्क्रीन 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस, अपग्रेडेड Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन, और Always-On डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करती है।

यह हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।

iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मुख्य कैमरा 48-megapixel Fusion है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और Sensor-Shift Optical Image Stabilisation (OIS) दिया गया है। यह सेंसर 2X टेलीफोटो कैमरा के रूप में भी काम कर सकता है जिसकी फोकल लेंथ 52mm है। मुख्य कैमरे के साथ है 48-megapixel Fusion Ultra-Wide कैमरा, जिसमें f/2.2 अपर्चर और मैक्रो शूटिंग क्षमता शामिल है। फ्रंट में नया Centre Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 17 में A19 चिपसेट दिया गया है और यह iOS 26 पर चलता है। इसमें 16-core Neural Engine शामिल है, जिसे Apple ने पावर-एफिशिएंट AI इनफरेंस, बढ़ी हुई memory bandwidth, और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया है। स्टोरेज भी बढ़ाई गई है और अब 256GB बेस वेरिएंट के रूप में उपलब्ध है।

कंपनी के अनुसार, iPhone 17 iPhone 16 की तुलना में अधिकतम 8 घंटे तक अतिरिक्त बैटरी लाइफ देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। कंपनी का दावा है कि कुछ ही मिनटों में 50% चार्ज पूरा हो जाता है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से भी आप लगभग 8 घंटे तक फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।