iPhone 17 Air Launch: ऐप्पल अपनी बहु-प्रतीक्षित iPhone 17 Series को सितंबर 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं लेकिन आईफोन 17 सीरीज से जुड़ी लीक और खबरें पिछले काफी समय से सामने आ रही हैं। आने वाली आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल्स: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल इस साल ‘Plus’ मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। iPhone 17 Air को लेकर लगातार खबरों में जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐप्पल का अब तक का सबसे स्लिम Apple स्मार्टफोन होगा।

@MajinBuOfficial ने एक अनजान सोर्स के हवाले से लीक में जानकारी दी है कि iPhone 17 Air, 2025 में आने वाला ऐप्पल का सबसे शानदार फोन हो सकता है। इस सोर्स के मुताबिक, डिवाइस का वजन सिर्फ 146 ग्राम होगा। जो पहले आ चुकीं फोन के स्लीक व लाइटवेट डिजाइन के दावों का समर्थन करती है। इसके अलावा, इस हैंडसेट में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए Face ID फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है।

Uber में आया कमाल का फीचर, अब कैब के साथ बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

आईफोन 17 एयर बैटरी: iPhone 17 Air battery

आईफोन 17 एयर स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। यानी कंपनी कन्वेंशनल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ फोन पेश नहीं करेगी। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में पता चला था कि हैंडसेट में 2800mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी जो आईफोन 16 स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में कम क्षमता वाली है। हालांकि, सिलिकॉन-कार्बन मटीरियल होने के चलते iPhone 17 में उम्मीद से ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिल सकती है।

Netflix: 2 जून से इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा OTT ऐप नेटफ्लिक्स, जानें पूरी डिटेल

आईफोन 17 एयर प्रोसेसर: iPhone 17 Air processor

आईफोन 17 एयर स्मार्टफोन में ऐप्पल का नेक्स्ट-जेन A19 प्रोसेसर दिए जाने की खबरें हैं। हैंडसेट में iPhone 16 Plus की तरह ही 8GB रैम मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट को Apple के MagSafe सिस्टम के जरिए वायरलेस चार्जिंग और स्लीक ग्लास बैक पैनल जैसे फीचर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

आईफोन 17 एयर कैमरा: iPhone 17 Air camera

फोटोग्राफी की बात करें तो iPhone 17 Air स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा में इस बार बड़े अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। खबरों से संकेत मिलते हैं कि ऐप्पल नए फोन में 12MP की जगह नया 24MP सेंसर मिल सकता है जिससे ज्यादा शार्प और डिटेलिंग वाली तस्वीरें कैद होंगी। इसके अलावा, खबरे हैं कि फोन में एक मैकेनिकल अपर्चर सिस्टम मिलेगा जिससे यूजर्स लाइट एक्सपोजर को मैनुअली एडजस्ट कर सकेंगे।

आईफोन 17 एयर लॉन्च: iPhone 17 Air launch date

अगर ऐप्पल अपने यूजुअल लॉन्च शेड्यूल को फॉलो करती है तो आने वाली iPhone Series को मिड-सितंबर यानी महीने के दूसरे या तीसरे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक ऐलान के बाद प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे और लॉन्च के करीब दो सप्ताह बाद शिपिंग शुरू होने की उम्मीद है।

iPhone 17 Air India price Expected: आईफोन 17 एयर की संभावित कीमत

आने वाले आईफोन 17 एयर को लेकर उम्मीद है कि यह ऐप्पल की सीरीज में आने वाले Plus मॉडल की जगह लेगा। हैंडसेट को भारत में करीब 89,900 रुपये की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।