Apple iPhone 16 vs iPhone 15: ऐप्पल ने भारत में अपना लेटेस्ट जेनरेशन आईफोन 16 (iPhone 16) लॉन्च कर दिया है। नई आईफोन 16 सीरीज को Apple Intelligence फीचर, बेहतर डिजाइन और ज्यादा पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में एक कैमरा कंट्रोल बटन भी है। बात करें कीमत की तो क्यूपर्टिनो की इस टेक कंपनी ने नए आईफोन 16 को iPhone 15 वाले दाम पर ही उपलब्ध कराया है।

आईफोन 16 के लॉन्च होते ही कंपनी ने भारत में iPhone 15 के दाम आधिकारिक तौर पर कम कर दिए हैं। ऐप्पल आईफोन 15 और लेटेस्ट आईफोन 16 में क्या-कुछ फर्क है? आपको बताते हैं इन दोनों ऐप्पल आईफोन्स (Apple iPhones) में क्या-कुछ फर्क है?

iPhone 15 iPhone 14 Price Cut: आईफोन 15 और आईफोन 14 की कीमत में ऐप्पल ने की 10000 रुपये की बड़ी कटौती, चेक करें नया रेट

iPhone 16 vs iPhone 15 डिजाइन

आईफोन 16 को एक नई डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बार ऐप्पल ने नए आईफोन 16 को वाइब्रेंट कलर्स में उपलब्ध कराया है जबकि आईफोन 15 में ऐसा नहीं था। नए iPhone 16 को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। iPhone 15 में दिए गए ज़िगज़ैग लेआउट की जगह आईफोन 16 में डुअल कैमरा वर्टिकल डिजाइन के साथ आते हैं। iPhone 16 मेंदो नए बटन भी हैं। म्यूट स्विच को Action Button से रिप्लेस कर दिया गया है। पिछले साल सिर्फ प्रो सीरीज में ही Action Button दिया गया था। इस बटन को कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इसके अलावा नए आईफोन्स में एक नया Camera Control बटन भी है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि ह एक शटर बटन है जिसे फोटोज व वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

iPhone 16 vs iPhone 15 बिल्ड

आईफोन 16 में भी आईफोन 15 की तरह ग्लास बैक और ऐल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। दोनों फोन का फिजिकल डाइमेंशन भी एक जैसा ही है बस नया फोन 1 ग्राम हल्का है। दोनों आईफोन्स IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की बाजार में धमाकेदार एंट्री, चेक करें नए प्रीमियम ऐप्पल आईफोन्स के दाम व फीचर्स

iPhone 16 vs iPhone 15 डिस्प्ले

आईफोन 16 में 6.11 इंच (2556×1179 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। नए आईफोन 16 में भी आईफोन 15 की तरह HDR में 1600 निट्स और आउटडोर में 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 16 में ब्राइटनेस 1 निट्स तक लो हो सकती है जबकि iPhone 15 में ऐसा नहीं है।

iPhone 16 vs iPhone 15 प्रोसेसर

आईफोन 16 में नया 3nm (Gen2) Apple A18 चिपसेट दिया गया है जो 16-core न्यूरल इंजन और 5-core GPU के साथ आता है। वहीं iPhone 15 में A16 Bionic Chip है।

iPhone 16 vs iPhone 15 रैम व स्टोरेज

लेटेस्ट iPhone 16 में 8GB रैम डिफॉल्ट मिलती है और Apple Intelligence फीचर भी इसमें दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो आईफोन 16 और आईफोन 15 में 128 GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। iPhone 15 में 6GB रैम ऑप्शन मिलता है और Apple Intelligence सपोर्ट भी नहीं है।

iPhone 16 vs iPhone 15 सॉफ्टवेयर

iPhone 16 स्मार्टफोन iOS 18 के साथ लॉन्च किय गया है लेकिन अक्तूबर में फोन को apple intelligence के साथ iOS 18.1 सपोर्ट मिल जाएगा। वहीं iPhone 15 को iOS 17 के साथ उपलब्ध कराया गया था।

iPhone 16 vs iPhone 15 कैमरा

आईफोन 16 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (मैक्रो) के साथ सेंसर दिया गया है। फोन में Spatial Photos और Videos सपोर्ट भी है जिसके चलते यूजर्स Vision Pro हेडसेट पर 3D में देख सकेंगे। वहीं iPhone 15 में भी 48MP प्राइमरी व 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं।

iPhone 16 vs iPhone 15 बैटरी

आईफोन 16 की बैटरी को लेकर दावा है कि यह iPhone 15 की तुलना में 2 घंटे तक ज्यादा चलेगी। दोनों फोन्स की चार्जिंग स्पीड भी एक जैसी है।

iPhone 16 vs iPhone 15 कीमत

आईफोन 16 में 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। तीनों वेरियंट की कीमत भारत में क्रमशः 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 109900 रुपये है। आईफोन 16 लॉन्च के बाद आईफोन 5 की कीमत में कटौती हुई है। अब iPhone 15 का 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 69,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट 79,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 99,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।