iPhone 16 Pro Discount: फ्लिपकार्ट पर 12 से 21 दिसंबर के बीच End of season Sale चल रही है। फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीज़न सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। Apple iPhone 16 Pro को भी इस सेल में शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बेनेपिट के साथ आप ऐप्पल के इस प्रीमियम आईफोन को 70,000 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको बताते हैं आईफोन 16 प्रो पर मिल रही डील और ऑफर् के बारे में…
iPhone 16 Pro Deal
आईफोन 16 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीज़न सेल में 1,09,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। ग्राहक Flipkart Axis Bank credit card के साथ फोन पर 4,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर पर एक्सचेंज ऑफर भी है। यूजर के पुराने फोन, कंडीशन और पिन कोड के आधार पर यूजर्स 68,050 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं। बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दोनों अगर आप अप्लाई करते हैं तो आईफोन 16 प्रो की कीमत 70,000 रुपये से कम रह जाएगी।
ऐप्पल का सबसे नया मॉडल ना होने के बावजूद iPhone 16 Pro एक शानदार ऑप्शन बना हुआ है। फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेंस, प्रीमियम बिल्ड और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ ऐप्पल का यह फोन एक शानदार फोन है।
iPhone 16 Pro Display
आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10 सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिवाइस में आउडोर कंडीशन में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। और oleophobic कोटिंग के साथ आती है जिससे स्क्रीन पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते। फोन का कॉम्पैक्ट साइज़ काफी लोगों को पसंद आता है।
iPhone 16 Pro Processor
आईफोन 16 प्रो में A18 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
iPhone 16 Pro Camera
iPhone 16 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। अल्ट्रावाइड सेंसर 2x और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है।
