Apple iPhone 16 Pro Price cut: ऐप्पल अपनी iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले Apple iPhone 16 Pro को कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। जो लोग अपनी जेब पर बोझ डाले बिना एक हाई-एंड डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें ऐजमॉन पर एक बढ़िया डील मिल सकती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 16 प्रो को ट्रेड-इन-ऑफर के तहत बढ़िया छूट आकर्षक ऑफर में उपलब्ध कराया गया है। अगर आप भी आईफोन 16 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें डिटेल्स…

iPhone 16 Pro offers

Apple iPhone 16 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को आमतौर पर 1,19,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। अभी, इस फोन को 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ ऐमजॉन पर 1,11,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, ग्राहक बैंक प्रमोशन और एक्सचेंज डील्स के जरिए भी भारी बचत कर सकते हैं।

ChatGPT ने बचाई मां की जान! जब डॉक्टर फेल, AI हुआ पास, 1.5 साल पुरानी बीमारी पकड़ी, कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

iPhone 16 Pro bank offers

आईफोन 16 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं तो ग्राहक ICICI, SBI या कोटक बैंक के जरिए क्रेडिट कार्ड पेमेंट के साथ 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

इसके अलावा, ऐमजॉन इस स्मार्टफोन पर 52100 रुपये के एक्सचेंज बेनेफिट भी ऑफर कर रही है। बता दें कि ब्रांड, मॉडल और डिवाइस की कंडीशन के हिसाब से एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आप अच्छी कंडीशन वाला iPhone 14 Pro एक्सचेंज करते हैं तो आपको 42,000 रुपये की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी।

इस दिन से शुरू होगी ‘ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल’, स्मार्टफोन-लैपटॉप-फ्रिज व वॉशिंग मशीन पर बंपर छूट

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

ऐप्पल के लेटेस्ट फ्लैगशिप, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कई शानदार और अपग्रेडेड फीचर्स मिलते हैं। प्रो मॉडल में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है जबकि प्रो मैक्स में ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 6.9 इंच Super Retina XDR OLED पैनल दिए गए हैं। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में ऑल-न्यू A18 Pro चिपसेट दिया गया है। डिवाइस को नई डिजाइन और पहले से स्लिम बेज़ल के साथ पेश किया गया है। यह फोन प्रीमियम ग्रेड-टाइटेनियम, IP68-रेटेड डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन ऑफर करती है। इसके अलावा, ऐप्पल ने फोन में एक नया एक्शन और कैमरा कंट्रोल बटन दिए गए हैं जिससे यूजर्स जरूरी फंक्शन को फटाफट एक्सेस कने के लिए कस्टमाइज शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं।