iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Launched: ऐप्पल ने सोमवार (9 अगस्त 2024) को आयोजित अपने सालाना इवेंट It’s Glowtime में नए ऐप्पल आईफोन्स लॉन्च कर दिए। उम्मीद के मुताबिक, क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर Apple Park में चार नए ऐप्पल आईफोन्स से पर्दा उठाया। Apple iPhone 16 Series में कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन्स पेश किए। आपको बताते हैं ग्रेड 5 टाइटेनियम बॉडी, 48MP फ्यूजन कैमरे के साथ आने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में क्या-कुछ है खास….
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Price
आईफोन 16 प्रो की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स को 1199 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन दोनों फ्लैगशिप आईफोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। शुक्रवार से प्री-बुकिंग शुरू होगी।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Features
-आईफोन 16 में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन
-आईफोन 16 सीरीज को बनाने में ग्रेड 5 टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल
-100 प्रतिशत रीसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल
-आईफोन 16 प्रो मैक्स में अब तक की सबसे बेस्ट बैटरी लाइफ
-Apple Intelligence के साथ शानदार एक्सपीरियंस
-3nm बेस्ड A18 Pro चिपसेट
-ए17 प्रो की तुलना में ज्यादा पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट
-A17 Pro से 15 प्रतिशत ज्यादा फास्ट चिपसेट
-48 मेगापिक्सल फ्यूजन प्राइमरी कैमरा
-ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा
-iPhone 16 Pro में कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ 12MP 5x टेलिफोटो लेंस