Apple iPhone 16 Launch Event Live Streaming, Date and Time in India: आखिरकार वो दिन आ गया है जब ऐप्पल अपनी न्यू जेनरेशन iPhones से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। ऐप्पल इवेंट ‘It’s Glowtime’ इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है और इसमें iPhone 16 Series के अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Apple Watch Series और न्यू AirPods Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अगर आप आज (9 सितंबर 2024) को आयोजित होने वाले ऐप्पल इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो जानें इससे जुड़ी हर डिटेल…

Apple Event: कहां और कैसे देखें लाइव

बता दें कि भारतीय समयानुसार ऐप्पल इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। It’s Glowtime इवेंट को ऐप्पल के हेडक्वार्टर पर आयोजित किया जा रहा है। भारत में यूजर्स Apple.com और ऐप्पल की आधिकारिक सोशल मीडिया वेबसाइट पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

अब तक का सबसे बड़ा ऐप्पल फोन होगा iPhone 16 Pro Max? फैंस को मिल सकता है सरप्राइज, iPhone 15 Pro Max में दोगुनी स्टोरेज!

9 सितंबर को ऐप्पल इवेंट में क्या-कुछ होगा लॉन्च

ऐप्पल आज होने वाले इवेंट में iPhone 16 series में चार अलग-अलग मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

इसके अलावा दिग्गज टेक कंपनी द्वारा Apple Watch Series 10 या Apple Watch X, नए AirPods और AirPods Pro वेरियंट भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐप्पल हो सकता है कि इस इवेंट में नए iPad Mini के साथ अपने बेस आईपैड वर्जन को भी लॉन्च कर दे।

iPhone 16 Series में क्या हो सकता है खास?

आने वाले चारों आईफोन 16 मॉडल्स में न्यू ए18 चिपसेट मिल सकता है जिससे इनमें Apple Intelligence फीचर इनबिल्ट मिलेगा। चारों मॉडल्स में एक बड़ा एक्शन बटन और एक कैप्चर बटन दिए जाने की उम्मीद है।

आने वाले चारों आईफोन 16 मॉडल्स में न्यू ए18 चिपसेट मिल सकता है जिससे इनमें Apple Intelligence फीचर इनबिल्ट मिलेगा। चारों मॉडल्स में एक बड़ा एक्शन बटन और एक कैप्चर बटन दिए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कोई बड़ा कैमरा हार्डवेयर अपग्रेड मिलने की उम्मीद नहीं है। लेकिन iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में हाई-रेजॉलूशन 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल सकते हैं।

iPhone 16 Series में इसके अलावा नया कैमरा आइलैंड मिलने की उम्मीद है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच स्क्रीन दी जा सकती है। आईफोन 16 के चारों वेरियंट में थोड़ी सी बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।