Apple iPhone 16 Series Launched: ऐप्पल ने आखिरकार एक ग्लोबल इवेंट में iPhone 16 Series से पर्दा उठा दिया। नए ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन्स को Apple ने यूएस के कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park में आयोजित ‘It’s Glowtime’ इवेंट में पेश किया। iPhone 15 Series के अपग्रेड वेरियंट आईफोन 16 सीरीज के इन फोन्स में टेक कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। iPhone 16 Series में कंपनी ने Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max उपलब्ध कराए हैं। इन चारों ऐप्पल आईफोन्स को AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आपको बताते हैं नए ऐप्पल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में क्या-कुछ है खास… जानें इनकी कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus Price

आईफोन 16 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है। जबकि आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बात है कि पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को भी इसी दाम पर उपलब्ध कराया गया था। फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की बाजार में धमाकेदार एंट्री, चेक करें नए प्रीमियम ऐप्पल आईफोन्स के दाम व फीचर्स

Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus Features

iPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर

आईफोन 16 में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस

iPhone 16 में 6.1 इंच स्क्रीन

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच स्क्रीन

नए आईफोन्स में पावरफुल ए18 चिपसेट,आईफोन 15 से 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट।

ऐप्पल का दावा बाकी सभी प्रतिद्वन्दियों के फोन्स से ज्यादा पावरफुल चिपसेट

iPhone 16, iPhone 16 Plus कैमरा

48MP Fusion प्राइमरी रियर कैमरा

12 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो कैमरा

12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा

आईफोन 16 सीरीज में Spatial Capture फीचर- वीडियो और फोटोज कैप्चर करना संभव

आईफोन 16 में कस्टमाइज़ Action Button

नए इनोवेटिव कैमरा कंट्रोल के लिए कैप्चर बटन

रीडिजाइन किया गया फोटोज ऐप

आईफोन 16 में पिछले आईफोन 15 से बड़ी बैटरी

iOS 18 के साथ बेहतर एक्सपीरियंस

इमरजेंसी SOS लाइव वीडियो फीचर