iPhone 16 Pre-booking Start Today In India: ऐप्पल ने 9 सितंबर 2024 को आयोजित ‘It’s Glowtime’ इवेंट में नई आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठाया था। इस इवेंट में क्यूपर्टिनो की दिग्गज टेक कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब आज यानी 13 सितंबर 2024 से ऐप्पल के ये नए आईफोन्स प्री-ऑर्डर के लिए भारत में उपलब्ध होंगे। ऐप्पल के इस सालाना इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के अलावा, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च किए गए थे।
iPhone 16 series India pre-order date, time
आपको बता दें कि भारत में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max आज शाम 5.30 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। आईफोन 16 सीरीज आज से भारत के अलावा यूएस, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जापान, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, मलेशिया, मैक्सिको और तुर्की समेत 50 अन्य देशों में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
भारत में कहां से करें आईफोन 16 सीरीज की प्री-बुकिंग
भारत में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को ऑनलाइन Apple Store, ऑथराइज्ड ऐप्पल रीसेलर्स और Apple BKC व Apple साकेत स्टोर से ऑफलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
कब शुरू होगी आईफोन 16 सीरीज की बिक्री
आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की बिक्री भारत में 20 सिितंबर, 2024 से शुरू होगी।
iPhone 16 series Price
आईफोन 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,09,900 रुपये है। वहीं आईफोन 16 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 99,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,11,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
128GB | 256GB | 512GB | 1TB | |
iPhone 16 Pro Max | – | 1,29,900 रुपये | 1,49,900 रुपये | 1,69,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 1,19,900 रुपये | 1,44,900 रुपये | 1,64,900 रुपये | 1,84,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 89,900 रुपये | 99,900 रुपये | 1,11,900 रुपये | – |
iPhone 16 | 79,900 रुपये | 89,900 रुपये | 1,09,900 रुपये | – |
iPhone 16 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,19,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,29,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,49,900 रुपये में लिया जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 1,44,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए क्रमशः 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये ग्राहकों को खर्च करने होंगे।
iPhone 16 Series Colour
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों आईफोन्स अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में आते हैं। जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनिम कलर्स में प्री-बुक किया जा सकता है।