Apple iPhone 16: ऐप्पल के नेक्स्ट-जेन आईफोन 16 के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार चर्चा हो रही है। कई लीक और रिपोर्ट्स में Apple iPhone 16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हर बार की तरह क्यूपर्टिनो की यह टेक कंपनी सितंबर में अपनी नई आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठाएगी। आईफोन 16 सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन में कई नए अपग्रेड होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max वाला नया Action Button भी आईफोन 16 में दिया जा सकता है।

बता दें कि पिछले साल ऐप्पल ने अपने प्रीमियम आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में एक नया फिजिकल बटन ‘Action button’ दिया था। इस बटन के जरिए यूजर्स कई सारे अलग-अलग एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। फ्लैशलाइट ऑन करने से लेकर वॉइस मोड में ChatGPT लॉन्च करना हो या फिर FaceTime कॉलिंग जैसे कई काम एक्शन बटन से आसानी से किए जा सकते हैं।

Samsung Big TV Days सेल में बहुत बड़ा ऑफर! शॉपिंग करने पर 90,000 रुपये तक का फ्री गिफ्ट, जानें क्या है जबरदस्त डील

iPhone 16 में मिलेगा नया Capture Button

MacRumors के मुताबिक, आईफोन 16 में एक और नया फिजिकल बटन, Capture Button दिया जा सकता है। यह बटन फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए कैमरा शटर की तरह काम करेगा। डिजाइन की बात करें तो iPhone 16 पहली नजर में देखने पर पिछले आईफोन 15 की तरह ही दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, टेक कंपनी इस बा नए फोन में कैमरा लेंस को डायगोनल से वर्टिकल डिजाइन में बदल सकती है।

रिपोर्ट्स में यह भी पता चला है कि आने वाले आईफोन में आईफोन 15 जितनी बड़ी ही स्क्रीन दी जाएगी। लेकिन ऐप्पल इस बार ज्यादा डिस्प्ले के लिए पावर-एफिशिएंट मटीरियल चुन सकती है। ऐप्पल आईफोन 16 के लिए कंपनी TSMC’s 3nm node पर बेस्ड नया चिपसेट दे सकती है।

Motorola Edge (2024): 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला धांसू फोन, इसमें है ऐप्पल जैसा Quick Button

नए आईफोन्स में हीटिंग प्रॉब्लम होगी दूर

फिलहाल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इन फोन्स में Apple Bionic A18 चिपसेट हो सकता है जबकि प्रो मॉडल्स में Bionic A18 Pro चिप होने की उम्मीद है। नए फोन्स में एक नई ग्रेफीन-बेस्ड थर्मल डिजाइन मिलने की उम्मीद है जिससे फोन में हीटिंग जैसी समस्या दूर करने का इरादा है।

एक दूसरी रिपोर्ट से पता चलता है कि आईफोन 16 को ब्लू, पिंक, यलो, ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पर्पल समेत कुल 7 रंगों में लॉन्च किा जाएगा। हालांकि, ऐप्पल ऐनालिस्ट मिंग-शी कू का दावा है कि आने वाले फोनको ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट कलर में लाया जाएगा।

ऐप्पल द्वारा आईफोन 16 को सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि फिलहाल, टेक कंपनी की तरफ से आने वाले नए आईफोन्स से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।